बिपतरा में पांच दिवसीय अखण्ड मानस गान का आयोजन।

बिपतरा में पांच दिवसीय अखण्ड मानस गान का आयोजन।
ग्राम पंचायत बिपतरा में मंगलवार से अखण्ड मानस गान का सुभारम्भ हुआ।
ग्राम बिपतरा में पांच दिवसीय मानस गान के आयोजन से पूरे गांव में धार्मिक माहौल बना हुआ है।गांव सहित आसपास के ग्रामीण प्रतिदिन मानस गान का रसपान करने पहुंच रहे हैं। यहाँ प्रतिदिन अनेकों गावो से टोलियो का आगमन हो रहा है।सभी लोगो के लिए समिती के द्वारा भोजन भण्डारा का भी व्यवस्था किया है।यह मानस गान 23 फरवरी से 27 फरवरी को समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम है।
प्रथम पुरस्कार 3001रु समिति,द्वितीय पुरस्कार 2101रु कृषि केंद्र बिपतरा,तृतीय पुरस्कार1201रु श्रीमति शिमला समेलाल चंद्राकर उपसरपंच, चतुर्थ पुरस्कार 1101रु हरिहर चंद्राकर, पंचम पुरस्कार701रु लल्लू चंद्राकर* के द्वारा और समस्त दानदाता का सहयोग मिला।इस कार्यक्रम का संचालन रामजी चंद्राकर, राधेश्याम चंद्राकर, व्यास चंद्राकर,लल्लू चंद्राकर, कौशल वर्मा, नेतराम चंद्राकर, दशरथ चंद्राकर और समस्त ग्रामवाशी उपस्थित हो रहे हैं।