जिला कार्यालय में अनाधिकृत ढंग से प्रवेश कर हंगामा व नारेबाजी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

खैरागढ़, 07 मार्च 2024//

जिला कार्यालय में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश कर परिसर के अंदर नारेबाजी कर सरकारी काम में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है। गौरतलब है कि प्रभारी सचिव महोदय द्वारा जिला कार्यालय सभा कक्ष में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियो के बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यो व विभिन्न विभागों में अधिकारी कर्मचारियों की आवश्यकता के सम्बन्ध में समीक्षा की जा रही थी। इस दौरान जिले के ग्राम विचारपुर, पण्डरिया एवं सण्डी के किसानों द्वारा संबंधित ग्राम के सरपंचों के निर्देशानुक्रम में बिना किसी पूर्व सूचना के जिला कार्यालय में अनाधिकृत प्रवेश कर कार्यालय अंदर ही नारेबाजी करने लगे। जिससे समीक्षा बैठक में व्यवधान पैदा हो रहा था। एसडीएम खैरागढ़  टंकेश्वर प्रसाद साहू द्वारा संबंधित लोगों को समझाइश दी गई कि अभी प्रभारी सचिव महोदय जिले की समीक्षा बैठक ले रहे हैं कलेक्टर साहब बाद में मिलेंगे। विनम्रता पूर्वक समझाइश देने के बाद वे वहां से चले गये। लेकिन बैठक के बाद जब प्रभारी सचिव कार्यालय से निकलने लगे तो पुनः सभी लोग कार्यालय की मुख्य द्वार पर एकत्रित हो गये और इरादतन घेराव करने का प्रयास करने लगे। एसडीएम खैरागढ़ द्वारा नारेबाजी कर रहे लोगों को पुनः समझाइश दिया कि कलेक्टर महोदय कोर्ट में मामला देखने के बाद उनकी समस्याओं से अवगत होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाईश के बाद शांत होकर वापस चले गए थे, लेेकिन इस बार अधिकारियों के वापस जाते ही फिर से जिला कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर रास्ता रोककर बैठ गए और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। जिससे शासकीय कामकाज में बाधा पहुंच रहा था। साथ ही आम जनता को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सरकारी कामकाज में बाधा और लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराने के बाद भी मुख्य द्वार का रास्ता खाली नहीं किया गया। जिला कार्यालय अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए खैरागढ़ थाने में ग्राम विचारपुर के बिरेन्द्र जंघेल, श्रवण जंघेल, नोहर जंघेल, नारायण जंघेल, ग्राम सण्डी के खेलन वर्मा, प्रहलाद वर्मा एवं ग्राम बुंदेली के बाल मुकुंद शर्मा तथा ग्राम पण्डरिया के ज्योति जंघेल एवं अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के कारण संबंधितों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने की शिकायत दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक श्रीमती भावना बोहरा के निरंतर प्रयास से गन्ना किसानों की दूसरी किश्त जारी

पंडरिया-पंडरिया शक्कर कारखाने में गन्ना बेचने वाले किसानों के बकाया राशि के भुगतान के लिए विधायक भावना बोहरा  ने विधानसभा में प्रमुखता से विषय को उठाया और ध्यानाकर्षण करते हुए किसानों को बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की थी. इसी कड़ी में पिछले सप्ताह 15 करोड़ 17 लाख […]

You May Like

You cannot copy content of this page