स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाने पर छात्रों की पिटाई, टीचर के खिलाफ एफआईआर

स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाने पर छात्रों की पिटाई, टीचर के खिलाफ एफआईआर

AP न्यूज़ रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाने के बाद कक्षा 11वीं के छात्रों को पीटा। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। इससे पहले शिक्षक ने कथित तौर पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

पुलिस ने बताया कि शिक्षक का नाम राजकुमार ओगरे है। वह रायपुर से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर में कटघोरा के पाली क्षेत्र के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिंदी पढ़ाते हैं। शिकायत के अनुसार ओगरे ने देवी-देवताओं की पर सवाल उठाते हुए टिप्पणी की कि वे पूजा करने योग्य नहीं हैं। उन्होंने छात्रों से कथित तौर पर कहा कि मैं एक शिक्षित व्यक्ति हूं, मेरे सामने झुको।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
मामले की जानकारी होने पर अभिभावक स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिक्षक ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। साथ ही लोगों की आस्था का अपमान किया है। सूत्रों का कहना है कि शिक्षक ने माता-पिता के सामने माफ़ी मांगी, लेकिन वे शांत नहीं हुए। उनका आरोप है कि ओगरे अक्सर छात्रों की धार्मिक भावनाओं को निशाना बनाते हैं।

पुलिस में दर्ज हुआ मामला
अभिभावकों और अन्य निवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की है।


दर्ज किए गए बच्चों के बयान
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद छात्रों और शिक्षकों के बयान दर्ज किए गए। रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीआरसी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का,शानदार आयोजन किया गया

बीआरसी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का,शानदार आयोजन किया गया AP न्यूज़ कुंडा,प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ,कुंडा मे संचालित बीआरसी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर छात्र छात्राएंफैंसी ड्रेसों में दिखे और,आए हुए अतिथियों,ने बच्चों के साथ खुशी […]

You May Like

You cannot copy content of this page