खास-खबर

गैंगरेप के बाद तलवार से काट दी उंगलियां, जानें बांसवाड़ा कांड की खौफनाक कहानी, पुलिस की ज़ुबानी

गैंगरेप के बाद तलवार से काट दी उंगलियां, जानें बांसवाड़ा कांड की खौफनाक कहानी, पुलिस की ज़ुबानी

दिल्ली का निर्भयाकांड तो आपको याद होगा. जिसमें एक लड़की के साथ आरोपियों ने इस हद तक दरिंदगी की थी कि देखने और सुनने वालों का कलेजा कांप उठा था. लड़के के जिस्म कोई ऐसा हिस्सा नहीं था, जहां आरोपियों की वहशत के निशान नहीं थे. अब उस वारदात के कई साल बाद ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बांसवाड़ा से सामने आया है. जहां गैंगरेप के बाद एक छात्रा पर जानलेवा हमला किया गया. इस वारदात की कहानी सुनकर आपका दिल दहल जाएगा.

5-6 मई 2024 की दरम्यानी रात, गांव केलियापाड़ा, बांसवाड़ा
गांव में 5 मई की रात को एक घर में शादी की तैयारी चल रही थी. हल्दी की रस्म होनी थी. लिहाजा, पास में रहने वाली वो लड़की अपने दो छोटे भाईयों और पिता के साथ रात 8 बजे वहां पहुंची थी. शादी वाले घर में हल्दी की रस्म पूरे रीति रिवाज से पूरी की गई. एफआईआर के मुताबिक, इसके बाद वो लड़की अकेली रात के दो बजे अपने घर की तरफ जा रही थी.

तभी उसके घर से करीब तीन सौ चार सौ मीटर की दूरी पर पुलिया के पास दो लड़के बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और लड़की का रास्ता रोक लिया. जिनमें से एक लड़के को लड़की पहचानती थी. उस लड़के ने लड़की से कहा कि वो उसके साथ शादी क्यों नहीं करती. जिस पर लड़की ने जवाब देते हुए कहा कि अभी वो पढ़ रही है और उसने शादी से इनकार कर दिया.

पहले बलात्कार, फिर तलवार से वार
एफआईआर के अनुसार, इसके बाद उन दोनों लड़कों ने जबरन लड़की को पकड़ लिया और उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया. लड़कों का इरादा लड़की को यूं ही छोड़ना नहीं था. इसके बाद एक लड़के ने तलवार से लड़की पर हमला करना चाहा. लेकिन किसी तरह से वो वहां से भाग निकली. अब लड़की आगे भाग रही थी और दोनों आरोपी उसका पीछा कर रहे थे. थोड़ी दूर जाने के बाद वो लड़की अंधेरे में एक गड्ढे में जा गिरी.

तभी दोनों आरोपी भी वहां पहुंचे और तलवार से लड़की पर वार किया. लड़की ने खुद को बचाने के लिए हाथ सिर के ऊपर किए तो उसकी हथेली कट गई और दाहिने हाथ की दो उंगलियां और अगूंठा भी कटकर अलग हो गया. वो खून से लहूलुहान हो गई. लेकिन हमलावर तब भी नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने लड़की के सिर पर भी तलवार से वार किया. उसका सिर भी जख्मी हो गया. वो दर्द से तड़पती रही. मदद के लिए चीखती रही.

पुलिस ने दर्ज किए पीड़िता के बयान
वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद किसी ने लहूलुहान लड़की को देखकर गांववालों को जानकारी दी. तब लड़की ने परिवारवालों को आपबीती सुनाई और फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया. अभी राजकीय एम.बी. चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है.

वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराने के बाद धारा 164 के तहत उसके बयान भी दर्ज करा दिए हैं. इलाके के डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

ये थी वारदात की वजह
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी की शिनाख्त कालूराम के तौर पर की गई है. वो बी.एस.टी.सी. द्वितीय वर्ष में अध्यनरत है. जबकि 19 साल की पीड़िता बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा है. पीड़िता और आरोपी कालूराम एक दूसरे को पिछले पांच वर्षों से जानते हैं, आरोपी, पीड़िता से शादी करना चाहता था, लेकिन पीड़िता के परिवार वाले शादी से इंकार कर रहे थे.

कुछ दिन पहले भी पीड़िता ने उसे शादी करने से इंकार कर दिया था. जिस पर आरोपी कालूराम पीड़िता के गांव पहुंचा और उसे मिलने के लिए बुलाया. इसी दौरान उसके साथ जबरन बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या करने की नियत से उस पर तलावार से ताबड़तोड़ वार किए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page