ChhattisgarhDurgTrending NewsViralखास-खबर

किसानों ने घेरा दुर्ग कलेक्ट्रेट, अछोली शराब दुकान विरोध मामले ने पकड़ा तुल

: महिलाओं ने लिया संकल्प जिस दिन शराब की दुकान खुलेगी उस दिन से हम भूख हड़ताल करेंगे

: कार्यवाही नहीं होने पर हाई कोर्ट का शरण लेने की बात कह रहे है किसान

दुर्ग – धमधा किसान बंधु संगठन सहित धमधा ब्लॉक के अछोली गांव के आस पास से सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे जहां ग्राम अछोली में खुल रहे शराब दुकान के विरोध में लोगों में प्रदर्शन किया सरकार के विरुद्ध नारे बाजी किया !

वही किसान नेता बाबा टेकसिह चंदेल ने बताया कि सरकार के द्वारा नई शराब दुकान खोलने की नीति के चलते धमधा ब्लॉक के अछोली में शराब दुकान की निविदा जारी की गई है उसके बाद निरंतर इस शराब दुकान को खोलने के विरोध में हमारे किसान भाइयों के द्वारा विरोध किया गया सैकड़ों किसानों महिलाओं के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमधा को शिकायत सौंपा गया। धमधा के बस स्टैंड में हजारों किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया एवं कलेक्टर के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमधा को सौंपा गया । बावजूद कार्यवाही नहीं होने पर बीते सोमवार सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया गया और ज्ञापन सौंपा गया जिसमें हमारी एक ही मांग का उल्लेख है कि किसी भी सूरत में अछोली ग्राम में शराब की दुकान नहीं खोला जाए। वही अछोली ग्राम की महिला सरपंच नैन बाई ने बताया कि कुछ षड्यंत्रकारी लोगों के द्वारा फर्जी ग्राम पंचायत का प्रस्ताव विभाग को बना कर दिया गया है जबकि मेरे द्वार कोई भी शराब दुकान खोलने के विषय में अनापत्ति प्रस्ताव नहीं दिया गया है जिसकी जांच के लिए मैने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी पत्र दिया है।वही इस मौके पर ढालू वर्मा अध्यक्ष लोधी समाज धमधा सर्किल,मोजी डांडेकर,देवेंद्र चंदेल,मोती वर्मा,जयप्रकाश विश्वकर्मा,भवानी सिन्हा, उपसरपंच घनश्याम वर्मा, राजेंद्र वर्मा, चितरंजन अग्रवाल,लल्लू वर्मा,सच्चिदानंद वर्मा, गोलू नेताम,तारा बाई,धनेश्वरी यादव,मंजुलता वर्मा,प्रेम बती लोधी,अनुसुइया बाई,छबीला बाई,अमित वर्मा,गिरधर वर्मा,प्रदीप वर्मा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


विरोध के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं-

वही इस पूरे मामले को लगभग 20 दिनों से आम जानो के और किसानों महिलाओं के द्वारा धमधा छेत्र में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बावजूद प्रशाशन की लाचारी देखते ही बन रही है। प्रशाशन इतनी सुस्त है कि इस मामले में आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है जोकि दर्शाता है कि सरकार और प्रशाशन आम व्यक्ति के अधिकार और शिकायत के निवारण के प्रति कितनी संवेदनशीलता दिखाती है।


सरकार ने किया किसानों के साथ छलावा और सिर्फ धोखा – कार्यक्रम में पहुंचे प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस सरकार ने केवल किसानों से छल किया है और महतारी वंदन के नाम पर पैसा देकर किसान परिवार को ठगा है। आज किसानो की हालत खराब है सोसायटी में खाद नहीं ,बेवजह राखड़ देना,बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं और ऊपर से मोदी जी की महंगाई की गारंटी ने आम किसानों की कमर तोड़ दी है।

शराब दुकान खोलना रद्द नहीं किया तो होगा भूख हड़ताल और हाईकोर्ट का लेंगे शरण


वही किसान बंधु संगठन के अध्यक्ष आत्मा साहू ने बताया कि सरकार अपने तुगलकी फरमान को अगर वापस नहीं लेती है और जिला कलेक्टर का इस घेराव से कोई असर नहीं होता है तो निश्चित रूप से हमारे द्वारा विशाल रूप भूख हड़ताल किया जाएगा। और हम माननीय हाईकोर्ट का शरण लेंगे। हम अपनी जान दे सकते है लेकिन शराब दुकान अछोली में खोलने नहीं देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page