ChhattisgarhKabirdham

किसानों का कारखाना, किसानों का गन्ना, किसानों की कमाई फिर भी राशि के लिए भटकना पड़ रहा

किसानों का कारखाना, किसानों का गन्ना, किसानों की कमाई फिर भी राशि के लिए भटकना पड़ रहा

क्षेत्रीय युवा किसानों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित विशेषरा पंडरिया पहुंचकर प्रबंधक महोदय के नाम पर जनरल मैनेजर को सौंपा ज्ञापन गन्ने की बकाया राशि एकमुश्त किसानों के खातों में तुरंत जारी करने की मांग किया।

शेष नारायण चन्द्रवंशी ने कहा कि विगत 6 माह का गन्ना राशि अभी तक किसानों के खातों में नहीं आया जिससे किसानों में असंतोष के साथ साथ ही व्यापक आक्रोश भी है।किसानी का समय आ गया है किसान खाद बीज के लिए साहूकारों से ऊंचे दर पर ऋण लेने को मजबूर हैं।जो की निन्दनीय है।

किसान गुलशन चन्द्रवंशी ने बताया की दिसंबर से मार्च अंतिम तक हमने 9 ट्रिप गन्ना कारखाना में बेचा और उस समय बेचें जब गुड़ उद्योगों में गन्ने का मुल्य 400 से अधिक था पैसे भी नगद प्राप्त हो रहें थें। दुर्भाग्य की बात है किसानों को गन्ने की राशि भुगतान के लिए घुमाया जा रहा है।
तुषार चन्द्रवंशी ने कहां की पंडरिया क्षेत्र गन्ना किसानी पर निर्भर है यहां का किसान बदहाल है। कारखाना संचालक खुशहाल यह ग़लत है जिस कारखाना को किसानों ने अपने अथक मेहनत से देश के सर्वोत्तम उत्पादन वाला कारखाना बनाया वहां किसानों की स्थिति बहुत दयनीय है।

किसान अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल कालेज का फिस जमा करने में असमर्थ हैं।यह स्थिति बनाकर कारखाना द्वारा रखा गया है।

गौरतलब होगा की कारखाना में पेराई सत्र समाप्त होने के 03 माह बाद भी किसानों को उनके खुन पशीने की कमाई का पैसा उन्हें नहीं मिल रहा है। किसान पैसों के लिए दरदर भटक रहा है। कारखाने एवं साहूकारों के घरों के चक्कर काट रहा है।

गन्ने की सम्पूर्ण राशि 15 दिवस के भीतर किसानों के खातों में नहीं डाली जाती तों क्षेत्रीय युवा किसान कारखाना घेराव को बाध्य होंगी

ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से शेषनारायण चन्द्रवंशी तुषार चन्द्रवंशी तुलसी यादव गुलशन राजेश कृष्णा संदीप थानेश बिरबल खेमलाल लक्ष्मण राहूल चिकेश पटेल अजय साहू हिरेंद्र चमन नरोत्तम सतपाल बिरेंद्र आनंद गोपाल एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page