तीन किसान विरोधी बिल वापसी को किसानो व कृषक हितैषियों ने खुशियां मनाई -विश्वराज ताम्रकार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सेवादल छुईखदान गंडई
गंडई: यह किसानों की जीत है, आम नागरिकों की जीत है. लेकिन अभी भी न्यूनतम समर्थन मुल्य गारंटी कानून लाना बाकी है. हालांकि यह घोषणा चुनावी समर से प्रेरित है, भाजपा इसका लाभ लेना चाहती है. विश्वराज ताम्रकार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सेवादल ने कहा कि आजाद भारत मे पहली बार किसानों के ऐतिहासिक और अथक प्रयास से यह जीत हुई है. पीएम द्वारा देश से माफी मांगी है लेकिन कई सौ किसानों के मृत्यु पर माफी और शहादत का दर्जा देना जरूरी है. बहरहाल जिले के सभी किसान और आंदोलन में सहभागी साथियों को बधाई और धन्यवाद.