कैबिनेट मंत्री की अनुशंसा पर कृषक सलाहकार समिति का गठन


कैबिनेट मंत्री की अनुशंसा पर कृषक सलाहकार समिति का गठन
मंत्री ने जिला अध्यक्ष सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षो को शुभकामनाएं दी
कवर्धा-कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के निर्देश एवं अनुशंसा के आधार पर जिला कबीरधाम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा सह उप संचालक कृषि कबीरधाम द्वारा एक्सटेंशन रिफॉर्स (आत्मा) योजनांतर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कृषक सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया गया है नवीन कृषक सलाहकार समिति के सदस्यों का नामांकन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन कृषक सलाहकार समिति में कबीरधाम जिला स्तर व विकासखंड स्तर पर 26-26 सदस्यों में से 01-01 को अध्यक्ष व 25 को सदस्य नामांकित किया गया है। जिसमें कबीरधाम जिला स्तर पर भागवत साहू ग्राम पोड़ी को अध्यक्ष को मनोनित किया है इसी तरह कवर्धा विकासखंड में नंद कुमार साहू ग्राम मक्के, सहसपुर लोहारा में राजा द्विवेदी टाटीकसा, बोड़ला में परदेशी टेकाम तरेगांव, पंडरिया हरिशंकर चंद्राकर पेण्ड्रीकला को बनाया गया है कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने मनोनित सभी कृषक समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को बधाई देते हुए कृषक हित में कार्य किये जाने हेतु शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जिले में कृषि उद्यानिकी व मत्स्य पालन में आत्म निर्भर बनाने के लिए किसानों के साथ संपर्क कर उनके आर्थिक उत्थान में कार्य किये जाने हेतु निर्देश दिए।




