पंडरिया : बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मौत, खेत में कम ऊंचाई में झूल रहे तार की चपेट में आया अधेड़
शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इस मामले में कुंडा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
AP न्यूज़ पंडरिया कुंडा : कबीरधाम जिले में मंगलवार को एक किसान की कम ऊंचाई पर लटके बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। क्योंकि विभाग ने कम ऊंचाई पर लटके बिजली तार की ऊंचाई को नहीं बढ़ाया था।
यह मामला कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम माकरी का है। जानकारी अनुसार, गांव के किसान बजरहा निषाद उम्र 56 आज अपने खेत में काम करने गया था। काम के दौरान कम ऊंचाई पर लटके 11 केवी के बिजली के तार के चपेट में आ गया। इस तार में 11 केवी बिजली की सप्लाई हो रही थी। चपेट में आते ही किसान बजरहा निषाद की मौत हो गई।
दोपहर तक मृतक किसान बजरहा निषाद घर नहीं लौटा तो परिजन खेत गए, जहां उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इस मामले में कुंडा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कबीरधाम जिले के ग्रामीण अंचल में बिजली कंपनी द्वारा बिजली तार के रखरखाव को लेकर ध्यान नहीं दिया जाता है। आज भी कम ऊंचाई में बिजली के तार लटक रहे है। इस कारण कई बार हादसे को चुके है।