रायपुर । सोमवार को राष्ट्रपति भवन में देश के 118 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इसकी घोषणा की गई थी। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संगीतज्ञ मदन सिंह चैहान को संगीत के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम बघेल ने कहा कि मदन चौहान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीत शिक्षक, गजल गायक और सूफी गायक हैं, उन्होंने अपना पूरा जीवन संगीत साधना के लिए समर्पित कर दिया।
देश के कई मंचो पर दे चुके है अपनी प्रस्तुति
मदन चौहान को गुरूजी के नाम से भी जाना जाता है । देश के कई मंचों पर यह अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस बार जारी किए गए पद्म सम्मानों की सूची में मदन चौहान ही छत्तीसगढ़ से इकलौता नाम हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई । मदन सिंह चैहान का जन्म 15 अक्टूबर 1947 को हुआ था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हेें राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया ।