छत्तीसगढ़ कलाकार विकास संघ के छत्तीसगढ़ के जाने माने गीतकार संगीतकार लोक कलाकार गायक सनी पांडेय जी जिलाध्यक्ष बने

NewsDesk

छत्तीसगढ़ कलाकार विकास संघ के छत्तीसगढ़ के जाने माने गीतकार संगीतकार लोक कलाकार गायक सनी पांडेय जी जिलाध्यक्ष बने

कबीरधाम। लोक कलाकारों के समग्र विकास के लिए छत्तीसगढ़ कलाकार विकास संघ का पूरे प्रदेश में पदाधिकारियों का मनोनयन संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष व सुप्रसिद्ध लोक कलाकार नवलदास मानिकपुरी ने किया है। इसी तारतम्य में कबीरधाम कवर्धा जिला के अध्यक्ष के रुप में सनी पांडेय जी को मनोनीत किया गया है।


छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरे देश में सुविख्यात कबीर भजन गायक, छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्मों के गीतकार, संगीतकार व गायक नवलदास मानिकपुरी ने बताया कि संगठन के माध्यम से हम कलाकारों को संगठित कर विकास के क्रम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जिला पदाधिकारियों की घोषणा की। कबीरधाम जिला के पदाधिकारियों में सुप्रसिद्ध गायक गीतकार संगीतकार लोक कलाकार सनी पांडेय जी जहां जिला कवर्धा कबीरधाम के जिला अध्यक्ष बनाये गये है और अन्य पदाधिकारियों में कलाकार संतोष साहू उपाध्यक्ष, अलखा राम साहू कोषाध्यक्ष,रामकृपाल सिरश्याम जिला संयोजक, पुष्पेन्द्र पांडेय सचिव, रफीक खान सह सचिव के रुप में नियुक्त हुए हैं। जिला अध्यक्ष सनी पांडेय जी और प्रदेशाध्यक्ष नवलदास मानिकपुरी ने समवेत स्वर में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनगिनत सभी विधा के प्रतिभावान लोक कलाकार हैं लेकिन हम लोक कलाकारों की पूछपरख नहीं हो रही है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद हम सभी कलाकारों के मन में एक उम्मीद जगी थी और हम सभी कलाकार एक सपना देख रहे थे कि अब हमारे जीवन में भी एक नया सबेरा आयेगा, लेकिन हमारा सपना धरा का धरा ही रह गया है। आज भी हम कलाकारों की दयनीय दशा में सुधार नहीं आया आज भी शोषित पीड़ित उपेक्षित जीवन जीने के लिए हम कलाकार मजबूर हैं। छत्तीसगढ़ राज्य को बने 24 साल होने जा रहा है इस दरम्यान कांग्रेस भाजपा दोनों पार्टी की सरकार बनी लेकिन कलाकारों की सुध किसी ने नही ली संघ के संस्थापक व प्रदेशाध्यक्ष नवलदास मानिकपुरी बहुत लम्बे समय से कलाकारों की पीड़ा से सरकार को अवगत कराते आ रहे हैं और आज भी कलाकारों के उत्थान के लिए संगठन तैयार कर सभी जिला के सभी विधाओं के कलाकारों को संघ से जोड़ रहे हैं। हम सब कलाकार एक मंच में आकर एक साथ एक परिवार की तरह रहेंगे और हम कलाकारों का जो वाजिब हक है जो अभी तक हमें नही मिल पा रहा है उस हक को पाने के लिए हमें एक होकर सरकार से मांग करनी है। द्रव्य अध्यक्षों ने आगे कहा कि जरुर सरकार हमारी बातों को सुनेगी क्यों कि एकता में ताकत है उसे दरकिनार नहीं किया जा सकता। जिला अध्यक्ष श्री सनी पांडेय जी ने कहा कि हमारे प्रदेशाध्यक्ष नवलदास मानिकपुरी जी के साथ कंधे पे कंधा मिलाकर चलेंगे हमे भरोसा है कि हमारे संघ प्रमुख नवलदास मानिकपुरी हम सभी कलाकारों के हित के लिए हमेशा आगे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही। महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला आदतन आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG थाना खैरागढ़ जिला केसीजी दिनांक 18/11/2024 आरोपी अमीरलाल सोनवानी को गिफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल। प्रार्थीया उम्र 36 वर्ष ने दिनांक 01/10/2024 को लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 01/10/2024 को पीड़िता अपने घर से पानी भरने […]

You May Like

You cannot copy content of this page