ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
वनांचल के प्रसिद्ध भैंसाओदार धर्मगढ़ झरना में मेला का आयोजन
कुई-कुकदुर- पंडरिया विधानसभा के वनांचल में भैंसाओदार झरना एवं मंदिर स्थित है जहां प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष बुढ़ी माई भैसाओदार धर्मगढ़ तीर्थ स्थल में मेला – मड़ाई और छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन होता है,यह आयोजन यहां का स्थानीय समिति द्वारा किया जाता है। यह मनोरम जलप्रपात है जो प्राकृतिक वादियों से घिरा हुआ है स्थानीय लोग यहां संक्रांति स्नान करने आते हैं। दूसरे दिन यहां कलाकार के द्वारा गीत संगीत का आयोजन होता है।