कवर्धा : स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार..सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण..लोगों को कई बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी.. दूसरे जिले मे अब नहीं जाना पड़ेगा..

कवर्धा : स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार..सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण..लोगों को कई बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी.. दूसरे जिले मे अब नहीं जाना पड़ेगा..

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. इस कड़ी में कवर्धा में 25 जुलाई का दिन ऐतिहासिक रहा. कवर्धा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण डिप्टी सीएम विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया. इस अवसर पर कवर्धा के धमकी गांव और जिंदा गांव को सम्मान मिला. ग्राम पंचायत धमकी छत्तीसगढ़ का पहला टीबी मुक्त गांव बना.
4.50 करोड़ रुपये की है सिटी स्कैन मशीन: जिला अस्पताल में कुल 4.50 करोड़ के सिटी स्कैन मशीन का लोकार्पण हुआ है. इस मशीन के लगने से लोगों को कई बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी. अब सीटी स्कैन के लिए लोगों को दूसरे जिलों का रुख नहीं करना पड़ेगा. पहले लोगों को इस तरह के इलाज के लिए रायपुर, राजनांदगांव और अन्य जिले में जाना पड़ता था. अब इस जांच मशीन के लगने से कवर्धा वासियों को काफी सहूलियत हो जाएगी. इस मशीन के लगने से लोगों को मार्केट रेट से दस गुना सस्ते दर पर जांच हो सकेगी.
कवर्धा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है. जिससे यहां के निवासियों और आस पास के लोगों को हेल्थ सर्विसेस का फायदा मिलेगा. जिला अस्पताल को 100 बिस्तर से 200 बिस्तर का अस्पताल बनाया गया है. बहुत जल्द इस अस्पताल को 220 बिस्तर का किया जाएगा. इस अवसर पर कवर्धा में टीबी बीमारी के खिलाफ जंग में मिली सफलता को लेकर सम्मानित किया गया.
कबीरधाम जिले के टीवी मुक्त 84 ग्राम पंचायत को सम्मान पत्र दिया गया है. पूरे भारत को ग्राम पंचायत के माध्यम से टीवी मुक्त करना है. इसके लिए पंचायत को आधार बनाया गया है.टीवी मुक्त पंचायत 84 गांव के सरपंच को सम्मानित किया गया है- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
कवर्धा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और कवर्धा जिला अस्पताल में अन्य सुविधाओं को बढ़ावा मिल रहा है. इससे आने वाले समय में लोगों और आम जनता को खूब फायदा होगा.


