Exclusive: UC ब्राउजर ने लिया भारत से अपना कारोबार समेटने का फैसला, सरकार के साथ नहीं बनी बात


Image Source : GOOGLE
नई दिल्ली। चीन के अलीबाबा ग्रुप के इंटरनेट ब्राउजर यूसी ब्राउजर ने भारत से अपना कारोबार समेटने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह यूसी प्रबंधन की बैठक में उक्त फैसला लिया गया है। इससे पहले यूसी ब्राउजर के यूसी न्यूज के भारतीय ऑपरेशन को भी बंद करने की खबर आ चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि भारत में स्थितियां चुनौती पूर्ण बने रहने और भविष्य की अनिश्चितता बरकरार रहने के चलते प्रबंधन ने भारत में अपना कारोबार समेटने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार द्वारा 59 चीपी एप को भारत में प्रतिबंधित किए जाने के बाद से चीनी कंपनियां लगातार भारत सरकार से संपर्क में हैं लेकिन इस बातचीत का अभी तक कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। अनिश्चितता और बढ़ते घाटे की वजह से यूसी ब्राउजर ने तत्काल अपना कारोबार भारत में बंद करने का निर्णय लिया है।