प्राथमिक शाला गुंझेटा में परीक्षा परिणाम घोषित मेधावी छात्रों को उपहार

प्राथमिक शाला गुंझेटा में परीक्षा परिणाम घोषित मेधावी छात्रों को उपहार
प्राथमिक शाला गुंझेटा के परीक्षा परिणाम घोषित, कु पायल निर्मलकर 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर
AP न्यूज़ कुंडा – संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा में सत्र 2023- 24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम 30 मार्च 2024 को घोषित किया गया। जिसमे कक्षा एक से पांच तक 78 छात्रों को कक्षोन्नति दी गई।

जिसमें प्रत्येक कक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चें को शिक्षक भरत डोरे द्वारा उपहार स्वरूप कापी,पेन और कलर बॉक्स प्रदान किया। वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा प्रधान पाठक श्रीमती शैल सोयाम द्वारा किया गया जिसमें कक्षा पहली से प्रथम दीक्षा निर्मलकर,द्वितीय नोहर निषाद,तृतीय डागेश्वर निषाद कक्षा दूसरी से प्रथम प्रह्लाद चंद्राकर, द्वितीय भूपेश चंद्राकर तृतीय नागेश निषाद कक्षा तीसरी से प्रथम चंद्रम निषाद, द्वितीय मोनिका निर्मलकर तृतीय खुशी निर्मलकर कक्षा चौथी से प्रथम श्रेया सिंह डोरे द्वितीय धनलक्ष्मी यादव, तृतीय मनीषा यादव कक्षा पांचवी से प्रथम पायल निर्मलकर द्वितीय सौम्या चौहान तृतीय सत्यम चंद्राकर रहे। इस अवसर सहयोगी शिक्षिका मनीषा मंगेशकर,शिक्षक राहुल चंद्राकर स्कूल के विद्यार्थी और पालक उपाथित रहे।