लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ज्ञापन देने के बाद भी कोयलारी कापा के ग्रामवासियो की समस्या नही हुआ समाधान..पानी के बूंद बूंद के लिए तरश्ते ग्रामीण
पंडरिया से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोयलारी कापा के ग्राम वासियों ने पानी की समस्या को लेकर गियापन दिया था, लेकिन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ठोस कदम नही उठाया गया। ग्राम में 2 साल से पानी टंकी बनकर तैयार है पानी सप्लाई हेतु पाइप लाइन भी बिछ गया है ।
लेकिन गाँव मे पानी की सप्लाई नही किया जा रहा है।जिससे ग्रामीणों को अनेको समस्या का सामना करना पर रहा है। आखिर सभी प्रकार का कार्य पूरा हो गया है तो विभाग को इस पर ध्यान देते हु ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना चाहिए। विभाग द्वारा ग्रामीणों को घुमाया जा रहा है। 3 माह पहले ग्रामीणों ने गियापन दिया था लेकिन विभाग मौन है।जनता कास्ट में है और अधिकारी मस्त में है।