ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया: आजादी के 75 साल बाद भी छिंडीडीह ग्राम में नही पहुची बिजली

पंडरिया: आजादी के 75 साल बाद भी छिंडीडीह ग्राम में नही पहुची बिजली
रवि चंद्रवंशी कहते कि सुदूर वनांचल छेत्र होने के कारण मूलभूत सुविधाओं से दूर है छिंडीडीह के रहवासी।आदिवासीयो को बिजली सुविधा दिलाने राष्ट्रपति जी के नाम पत्र लिखेगी जोगी कांग्रेस। स्थानीय विधायक से गुहार लगाने के 4 महीने बाद भी कोई पूछ परख नही।15 साल बीजेपी और 4 साल सिर्फ आदिवासी हितों के नाम सरकार चलाते रहे परन्तु वास्तविक सच्चाई सबके सामने है।