संपूर्ण भारत में समरसता की स्थापना एवं गौ रक्षा ही श्री राम राज्य की शुरुआत होगी:संत श्री राम बालक दास

Bahadur Soni



कुई-कुकदुर-छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में राम जन्मोत्सव की 39 वें वर्ष के आयोजन में संत श्री राम बालक दास महात्यागी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 को भले ही अयोध्या में श्री राम जी की स्थापना हो गई हो लेकिन भारत में राम राज्य की स्थापना के लिए संपूर्ण भारत में अखिल गो वंश की हत्या पर रोक लगाना होगा , साथ ही छोटे-बड़े का भेद मिटा कर सामाजिक समरसता की स्थापना करनी होगा तभी भारत राम राज्य हो सकता है समस्त हिंदू समाज को रामनवमी के अवसर पर संत श्री ने राजनीतिक षड्यंत्र से बचने का आवाहन किया और नारा दिया कि ,,,,,, जो हमारे राम का नहीं वह हमारे काम का नहीं ,,,,,  
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं प्रेम प्रकाश पांडे,,  विजय बघेल समेत बहुत से राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रही करीब 10000 से ऊपर हिंदू समुदाय की उपस्थिति को संत श्री ने ललकारते हुए कहा कि आज नहीं जागोगे तो कभी नही जागोगे
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की स्थापना हुई इस तरह छत्तीसगढ़ की बेटी राम की माता कौशल्या भी 17 लाख वर्षों से अपने मंदिर के लिए तरस रही है ऐसे समय में श्री पाटेश्वर धाम जिला बालोद छत्तीसगढ़ में 2026 में रामलला को गोद में लेकर मां कौशल्या विराजमान होगी उन्होंने कौशल्या धाम के निर्माण में योगदान देने के लिए समस्त प्रदेश का आवाहन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्यांगता भी नहीं डिगा सका इरादा, पति—पत्नि ने बैलेट पेपर से किया वोट

दिव्यांग मतदाता संतोषी—मिलाप बोले— लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर गर्व की अनुभूति हुई, आप भी 26 अप्रैल को मतदान जरूर करिए खैरागढ़ 19 अप्रैल 2024// खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र—73 के मतदान केंद्र क्रमांक-263 दपका में निवासरत  मिलाप दास और श्रीमती संतोषी को लोकसभा आम निर्वाचन में शामिल होने से दिव्यांगता […]

You May Like

You cannot copy content of this page