सोमनापुर नया में छत्तीसगढ की लोककला एवम संस्कृति पर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सोमनापुर नया में छत्तीसगढ की लोककला एवम संस्कृति पर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया- ब्लाक के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल सोमनापुर नया मे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस के परिपेक्ष्य मे छत्तीसगढ की लोककला एवम संस्कृति पर निबन्ध प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना काठले, द्वितीय करिश्मा साहू , तृतीय प्रतीमा ध्रुव ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए संस्था प्राचार्य संतोष साहू ने बताया कि छत्तीसगढ की लोककला एवम संस्कृति का इतिहास काफी पुराना है आज के समय में आधुनिकता के साथ प्रदेश की कला एवम संस्कृति को सहेजा जा रहा है। शिक्षिका ज्योति ध्रुव ने कहा कि किसी भी राज्य की कला वहा के राज्य प्रदेश के नाच, और गीतों के साथ वहा के आम जीवन वस्तुओं लोक कलाओं से भी समझी जा सकती है। इस कार्यक्रम में प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता योगेश कुमार गुरु दीवान, महेंद्र कंठले, शकून पाटले एवम समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
