एग्री-स्टैक पोर्टल में किसानों के पंजीयन की प्रगति सुनिश्चित करें – कलेक्टर


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा का पालन अनिवार्य : कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल
खैरागढ़, 20 अगस्त 2025// कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों एवं विकास कार्यों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। कलेक्टर ने एग्री-स्टैक पोर्टल में किसानों के पंजीयन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य सीधे किसानों के हित से जुड़ा है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे, इसके लिए नियमित समीक्षा और सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

अपूर्ण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने अनुसूचित जाति प्राधिकरण एवं मध्य क्षेत्र प्राधिकरण अंतर्गत अपूर्ण और अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दोनों जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया कि सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराएं। उन्होंने समग्र शिक्षा अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण अनिवार्य राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी समय-सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी सीएमओ और जनपद पंचायतों के सीईओ को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु त्वरित कार्रवाई कर मवेशियों को सड़कों से हटाया जाए और स्थायी प्रबंध किए जाएं।
मुख्यमंत्री घोषणाओं पर त्वरित अमल आवश्यक कलेक्टर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं, लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता की आवश्यकताओं को देखते हुए की गई घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है। जिन कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण हो चुका है, उनमें किसी भी स्तर पर विलंब न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस प्रणाली को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमनराज, दोनों अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।