पंडरिया: कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी के प्रचार प्रसार करने मैदान में उतरे इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर

पंडरिया: कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी के प्रचार प्रसार करने मैदान में उतरे इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर

आज दिनांक ३० ऑक्टोबर २०२३ को ग्राम घोरपेंड्री में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री नीलकंठ चंद्रवंशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किए और कांग्रेस के निशान पंजा छाप में वोट देने का आग्रह किया इस दौरान ग्रामीण जनो में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपार समर्थन मिला , कांग्रेस प्रत्याशी श्री नीलकंठ चंद्रवंशी और भूपेश बघेल के बारे में अदभुत प्रतिक्रिया मिला चाहे महिला हो , दलित हो , बड़े बुजुर्ग हो , आदिवासी वर्ग हो सबका एक हि कहना है भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार के विभिन्न योजनाओं से आम जन गदगद है। सरकार के योजनाओं से सबखुश नज़र आए चाहे क़र्ज़ माफ़ी , चाहे धान को ३००० रुपए प्रति क्विंटल हो , गैस का रेफ़िल का दाम 500 प्रति सिलिंडर हो , २०० यूनिट तक बिजली माफ़ , 17.42 लाख आवास बनाने का हो।



