कुई-कुकदुर – विकसित भारत संकल्प यात्रा पंडरिया के सभी ग्राम पंचायत में किया गया।ड्युटी में लगे सभी कर्मचारियों जिसमें उदघोषक, डे नोडल, प्रभारी अधिकारी, कम्प्यूटर आपरेटर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया तरूण बघेल के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने में पूरी टीम ने लगन, परिश्रम के साथ काम किया है आप लोग सुदूर पहाड़ी अंचल से लेकर अंतिम मैदानी ग्राम तक निस्वार्थ समर्पित भाव से काम किया है जिसमें अंतिम व्यक्ति तक प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैंस, नल जल योजना, जनधन खाता, आधार अपडेशन, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सुपोषण आहार जैसे अनेक योजनाओं की जानकारी और कुछ आनस्पाट सुविधाओं का लाभ पहुंचा है। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले उदघोषकों में शिक्षक राकेश कुमार सोनी ,कलीराम चंद्राकर, राजीव श्रीवास्तव, विनोद तिवारी,कर्नल तिवारी, विजय चंदेल, चैतन्य साहू, धर्मराज साहू, नीलम धनकर आदि का नाम शामिल है। इस अवसर पर बृजेश सोनी परियोजना अधिकारी कुंडा, मतस्य निरीक्षक अमित वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सेंट माउन्टेन पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक उत्सव,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए अर्जुन तिवारी
Mon Jan 29 , 2024