World
Elon Musk’s Tweet: अगर बच्चे पैदा नहीं किए तो खत्म हो जाएगा इस देश का अस्तित्व, एलन मस्क का Tweet

जापान की जनसंख्या 2008 में पीक पर थी लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट देखी गई है जिसका वजह है कम जन्म दर। वहीं, मस्क के जापान को लेकर किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई और इस पर राय रखने वालों में बड़ी संख्या जापान सरकार पर निशाना साधने वालों की रही।