World
Elon Musk Father: एलन मस्क के पिता के अपनी सौतेली बेटी से हैं शारीरिक सबंध, जिससे हुए हैं उनके 2 बच्चे

Elon Musk Father: न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एरोल मस्क ने एक ब्रिटिश टैब्लॉइड को दिए एक इन्टरव्यू में माना कि उनका सौतेली बेटी जाना के साथ शारीरिक संबंध है और साल 2019 में जाना ने उनकी दूसरी संतान, एक बच्ची को जन्म दिया था।