ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति गौरी नगर राजनांदगांव द्वारा परंपरानुसार 16वें वर्ष मनाया गया दशहरा पर्व

कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति गौरी नगर राजनांदगांव द्वारा परंपरानुसार 16वें वर्ष मनाया गया दशहरा पर्व

राजनांदगांव । शहर के गौरी नगर स्कूल मैदान में कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति गौरी नगर राजनांदगांव द्वारा विगत 16 वर्षों से समिति के अध्यक्ष छ. ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान की अगुवाई में दशहरा पर्व धूम धाम से मनाया जाता रहा है, कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति ने अपनी परंपरा को जारी रखते हुए शासन द्वारा दिये कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए हर वर्ष की तरह इस बार भी दशहरा पर्व मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम छ. ग. राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव के मुख्य आतिथ्य में व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि मन्ना यादव व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आसिफ अली ने अपने अपने संबोधन में सभी को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति को आयोजन की भी ढेरों बधाइयां देते हुए कहा कि शहर में कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम की शहर में अपनी एक अलग पहचान है, अपने नाम के अनुसार सर्व धर्म सम भाव की भावना को ले कर समिति ने लगातार कार्यक्रम आयोजन के साथ ही पूरे क्षेत्र के वरिष्ट नागरिकों, छात्रों व अलग अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले नागरिको का लगातार सम्मान किया है, इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भी जो हर्ष व उल्लास सभी मे दिख रहा है वो बेहद सराहनीय है व समिति के अध्यक्ष श्री खान की तारीफ करते हुए कहा कि समाज को संगठित करना व इतने लंबे समय तक संगठित रखना आज हम सभी को उनसे सीखने को मिलता है।


इस मौके पर कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष छ. ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने बताया कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की जीत प्रतीक है व यह पर्व समाज मे एक विशेष स्थान रखता है, हम इस आयोजन के द्वारा न केवल सभी से इस रावण के पुतले जैसे बड़े अपने अपने अंदर के अहंकार को मारने का व भगवान श्री राम की तरह हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने की अपील करते हैं बल्कि इस मंच के द्वारा पूरे क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, प्रतिभावान युवाओं व छात्रों का भी सम्मान करते है, लगातार 16 वर्षों तक किसी भी कार्यक्रम को कराना एक चुनौती तो है कि लेकिन इससे समाज को अगर हम संगठित कर पाएं तो ये चुनौती बेहद छोटी लगती है, पूरी समिति इसके लिए बेहद बधाई की पात्र हैं जिनकी मेहनत से यह संभव हो पाया है, इस वर्ष कोरोना नियमों के चलते वृहद कार्यक्रम न हो सका व कई कार्यक्रम नही हो सके फिर भी सभी के हर्षोल्लास में कोई कमी नही है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण व श्री हनुमान की शोभा यात्रा भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन स्थल पर पहुची तत्पश्चात भगवान के रूप में उपस्थित बच्चो की आरती कर पूजा अर्चना कर नियमानुसार रावण दहन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।


उक्त कार्यक्रम में समिति की ओर से छ. ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य व समिति के अध्यक्ष हफीज खान सहित, गौरी नगर वार्ड पार्षद समद खान, वरिष्ठ पत्रकार उदय मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक मेवालाल बमभोले, रामचंद्र राव, सेवकराम साहू, गोपाल साहू, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सय्यद अफजल अली, अनीश शेख, युवा नेता अभिमन्यु मिश्रा, ज़ाकिर खान, भोला यादव, हमीरचंद साहू, हरीश यादव, संजय लाल, नागेश बंजारे, महेश यादव, प्रफुल्ल तायड़े, श्रेष्ठ गोगना, विक्की पटेल, अशोक शर्मा, राकेश सिन्हा, बबला यादव, पुन्नू यादव, संतोष यादव, राजकुमार निषाद,राजीव यादव, रवि साहू, न्यू आदर्श महिला समूह से निर्मला यादव, मीना यादव, मीना साहू, लक्ष्मी सिंह, शीला दुबे, दुर्गा यादव, जमुना साहू, प्रमिला, सुशीला निषाद, पार्वती मानिकपुरी, पुष्पा शर्मा, दुलारी शर्मा, कमला विश्वकर्मा, मूलन यादव , बसंती यादव, गौरी यादव, शाबिया देशमुख, सावित्री यादव , सविता ठाकुर आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page