ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया/दामापुर : बिजली विभाग की लापरवाही से गया मवेशी का जान,आवेदन देने के बाद भी नही लिया सुध

पंडरिया/दामापुर : बिजली विभाग की लापरवाही से गया मवेशी का जान,आवेदन देने के बाद भी नही लिया सुध

पंडरिया / दामापुर : पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोयलारी कला से खबर आई है कि जहाँ बिजली विभाग की लापरवाही सामने आया है। जहा घटना स्कूल के पास की है ग्रामीण प्रताप भास्कर ग्राम कोयलारी कला पोस्ट सैहमालगी तहसील पंडरिया का निवासी जिसका एक मवेशी बिजली के सम्पर्क में आने से मौत हो गया। गांव के लोगो का कहना है कि बार बार बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नही किया गया। जिसके कारण मवेशी बिजली में चिपक कर मौत हो गया । साथ मे बिजली विभाग में इसका आवेदन भी दिया गया था की खम्भे से लगा झिकन तार के करेंट आ रहा है, फिर भी कोई कार्यवाही नही हुआ।