कवर्धा बोड़ला: कुसुमघटा से बोईरकछरा जाने वाला नदी में पूल ना होने के कारण दोनों गांव के किसान एवं क्षेत्रवासी ओर पढ़ने वाले बच्चों को बरसात के दिनों में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

कवर्धा बोड़ला: कुसुमघटा से बोईरकछरा जाने वाला नदी में पूल ना होने के कारण दोनों गांव के किसान एवं क्षेत्रवासी ओर पढ़ने वाले बच्चों को बरसात के दिनों में नदी पर बाढ़ आ जाता है तो दोनों गांव का संपर्क टूट जाता है और वहां के पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी समस्याओं का दिक्कत होता है और किसानों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है बाढ़ आ जाता है तो खेती किसानी बंद हो जाता है उस गांव का मात्र एक मुख्य मार्ग है यह नदी दोनों ग्राम वासियों का बहुत वर्षों पुराना मांग है कि इस नदी पर पुल बने पर कोई भी सत्ताधारी सरकार इस समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहा है चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस दोनों गांव के ग्रामवासी शासन प्रशासन एवं सभी अधिकारियों के पास अपना मांग मांगने के लिए आवेदन एवं ग्राम वासियों अपना समस्या बता चुके तब भी कई सालों से इन लोगों का माग पूरा नहीं हो रहा है
आप लोग फ़ोटो के माध्यम से देख सकते हैं कि बच्चे कैसे अपने जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने में मजबूर है ऐसे ही वह के लोग जाते है उस नदी को पार कर के अगर ज्यादा बढ़ा जाता है तो आना जाना बंद हो जाता है अगर किसी भी व्यक्ति को कुछ हो जाता है तो इसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन रहेगा।