पंडरिया, महली: जनप्रतिनिधि और प्रसाशनिक उदासीनता के कारण बच्चे 50 साल पुराने जर्जर विद्यालय भवन में पढ़ने को मजबूर

पंडरिया, महली: जनप्रतिनिधि और प्रसाशनिक उदासीनता के कारण बच्चे 50 साल पुराने जर्जर विद्यालय भवन में पढ़ने को मजबूर

AP न्यूज़: शासकीय प्राथमिक शाला महली ब्लाक पंडरिया जिला कबीरधाम का विद्यालय भवन लगभग 50 साल पुराना हो चुका है जिस को तोड़ने के लिए अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के द्वारा ग्राम पंचायत महली को निर्देशित किया जा चुका है परंतु अभी तक नया विद्यालय भवन की स्वीकृति जनपद पंचायत पंडरिया और जिला पंचायत कबीरधाम से नही मिला है। ज्ञात हो कि महली पंचायत रूर्बन के अंतर्गत आता है और पंडरिया ब्लॉक का बड़ा पंचायत है बच्चो की दर्ज संख्या लगभग 140 के आसपास है राष्ट्रीय राजमार्ग में होने के बाद भी सुविधाओ का बहुत आभाव है
भवन बहुत पुराना होने के कारण जमीन में धसने भी लगा है और बरसात में छोटे बच्चो के घुटने से ऊपर पानी भर जाता है और बच्चो के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नही होती है और सांप बिच्छु का खतरा बना रहता है।
ग्राम पंचायत महली रूर्बन के अंतगर्त आता है जिस के लिए जनपद पंचायत और जिला पंचायत से विद्यालय भवन और सुविधाओं कर लिए हर ग्राम पंचायत को फंड स्वीकृत किया जाता है परंतु यहां जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक उदासीनता के कारण भवन नही स्वीकृत हो पाया है।

राज्य शासन के आदेशानुसार किसी भी विद्यालय के भवन और मैदान के ऊपर से बिजली का तार नही जाना है परंतु प्राथमिक शाला के ऊपर से बिजली के 3 फेस खुला केबल कभी भी किसी अप्रिय घटना को आमंत्रित करता है बाउंड्री वाल छोटा होने के कारण विद्यालय के अवकाश के बाद प्रांगण में असमाजिक तत्वों का जमवाड़ा होता है और विद्यालय में गंदगी फैलाया जाता है
