पंडरिया: गड्ढों की वजह से गन्ना गाड़ी पलट रही है..और लग रही है जाम.. किसानों को हो रही आर्थिक और मानसिक नुकसान.. जनप्रतिनिधि जवाब दें
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया सहकारी शक्कर कारखाना में गन्ना बेचने हेतु जाने वाले कुछ किसान पंडरिया नगर पंचायत से गुजर कर जाती है। पंडरिया से निकलती ही भारतीय स्टेट बैंक के पास की सड़क कुछ-कुछ जगह इतना ज्यादा गड्ढे हो गए हैं कि दो से तीन बार ट्रैक्टर पलट चुके हैं।
ट्रैक्टर पलटने से वहां पर भारी जाम हो जाती है क्योंकि वहां पर बड़े-बड़े दुकान एवं बैंक होने की वजह से आसपास में गाड़ियों की संख्या एवं व्यक्तियों की संख्या भी अधिक रहती है। ट्रैक्टर पलटने से जान माल दोनों की खतरे की संभावना रहती है । लगातार ट्रैक्टर पलटने से किसानों एवं यात्री को परेशानी का सामना करना पर रहे है। राहगीर एवं किसानों का कहना है कि इस समस्या को जनप्रतिनिधि ध्यान में रखकर जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाएं क्योंकि यह समस्या एक कि नहीं सभी की समस्या है इसे बहुत लोग प्रभावित हो रहे हैं।