पंडरिया हरीनाला में बारिश लगातार होने से नाला उफान पर जान जोखिम में डाल कर आना जाना कर रहे है लोग।

AP NEWS आपकी आवाज :- पंकज साहू
पंडरिया हरीनाला में बारिश लगातार होने से नाला उफान पर जान जोखिम में डाल कर आना जाना कर रहे है लोग।

पंडरिया:- पंडरिया से कवर्धा जाने वाले रास्ते में हरि नाला में अभी लगातार बारिश होने की वजह से हरि नाला उफान पर चल रहा है लगातार नाला उफान पर चलने से आने जाने में आमजनों और वाहनों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। और रास्ते में बहुत बड़ा सा गड्ढा होने के कारण जान जोखिम में डाल कर लोग आना जाना कर रहे है।यह सिलसिला अभी का नही है यह बहुत पुराना है ।
हरी नाला पूल का निर्माण न कांग्रेस के सरकार में संभव हो पाया हैं।और न भारतीय जनता पार्टी के सरकार में पंडरिया विधान सभा में कई विधायक आए गए लेकिन किसी ने यह सोचा न देखा की पुल का निर्माण नही होने पर बारिश के मौसम में लोगो और वाहन चालकों को कितने समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नेताओ ने वादे तो बड़े बड़े किए लेकिन सब धरा का धरा रह गया। अब देखना यह है की आगे चुनाव होने के बाद हरिनाला का पूल निर्माण होता है की नहीं। अभी तक तो लोगो को समस्या का सामना करना पड़ा रहा है । अब और आगे करना पड़ेगा की नहीं।
