ChhattisgarhKabirdham
डा. रमन सिंह की लोकप्रियता से घबराकर कांग्रेसी कर रहे FIR

भाजयुमो कार्यकर्ता रामकिशन चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्रदेश में जो लोकप्रियता है उससे कांग्रेस नेता घबराए हुए हैं हर लोगों के दिल में जुबान में आज भी डॉ रमन सिंह का ही नाम है कांग्रेश की मुखिया व नेताओं की लोकप्रियता डॉक्टर साहब के सामने कहीं नहीं टिकती जिससे वे घबराए हुए हैं और डां रमन सिंह को बदनाम करके उनपे झुठी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं, डां रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार के टूलकिट का भांडाफोड फोड़ किया जिससे कांग्रेसीयो में हलचल मची हुई है और वे भुपेश बघेल के इशारों पर भाजपा नेताओं पर फर्जी एफआईआर दर्ज करवा रहे है।
karanyadavk625@gmail.com