साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ प्रकाश वर्मा ने किसान को दिया स्टीक लाठी का सहारा


साल्हेवारा की खबर

वनांचल,, साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ एमबीबीएस डॉ.प्रकाश वर्मा पिछले दो वर्षो से 24 घंटा सेवा दे रहे हैं डॉ. के आने से साल्हेवारा के अधीनस्थ आसपास करीब बीस पंचायत है । कोई इमरजेंसी केस आने पर ही रिफर किया जाता हैं एक ही डाक्टर एमबीबीएस हैं अभी साल्हेवारा मे
लाठी पाते ही किसान के चहरे में आई खुशी की लहर
साल्हेवारा के पास गांव रेगाखार का रहने वाला किसान किशन झरिया को जानकारी मिला की स्टीक लाठी साल्हेवारा अस्पताल से प्राप्त होगा यह सुनकर वह तुरंत साल्हेवारा अस्पताल पहुंच गया और उनके साल्हेवारा अस्पताल पहुंचते ही डाक्टर प्रकाश वर्मा ने किशन झारिया को देखा तो तुरंत स्टीक लाठी उपलब्ध कराई किसान किशन झारिया लाठी पाकर बहुत खुश हुआ एवं स्वास्थ्य विभाग एवं डाक्टर डॉ वर्मा को दिल से आभार व्यक्त किया।