ChhattisgarhINDIAखास-खबर
क्रिकेट के समापन में मुख्य अतिथि बने जिला उपाध्यक्ष निजाम सिंह मंडावी


जिला केसीजी ग्राम साल्हेवारा वनांचल से ओमकेश पांडेय

प्राप्त जानकारी के अनुसार साल्हेवारा से कुछ ही दूरी पर ग्राम पंचायत नचनिया में क्रिकेट का शुभारंभ किया गया था
जिसमे समापन के दिन माटे दमोह मध्यप्रदेश से और ग्राम नचनिया के बीच रोमांचक मैच देखा गया
के,सी,जी, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी से निजाम सिंह मंडावी ने बताया की सात ओवर का मैच खेला जा रहा था जिसमे पहले बैटिंग दमोह माटे के खिलाड़ियों ने 47 रन बनाया और जीत हासिल किया नचनिया के खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जीत हासिल किया ग्रामवासियों ने खूब आनंद लिया मुख्य अतिथि निजाम सिंह मंडावी , अतिथि सरपंच, अशवन धुर्वे, शेरसिंग मेरावी ,विजय मेरावी, छ्त्रपाल धुर्वे एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ,