जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं अन्य बीजेपी नेताओ ने ग्राम पंचायत बूढ़ासागर, कालेगोंदी और सिराहिडिह में सघन दौरा किया गया।

VIKASH SONI

जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं अन्य बीजेपी नेताओ ने ग्राम पंचायत बूढ़ासागर, कालेगोंदी और सिराहिडिह में सघन दौरा किया गया

विक्रांत सिंह ने प्राथमिक स्कूलो में जाकर बच्चो से किया गया बातचीत

ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से संबंधित उपस्थित नेताओ को अवगत कराया गया

गंडई – जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने आज दिनांक 06/08/2021 को गंडई क्षेत्र में सघन दौरा किया जिसके अंतर्गत ग्राम बूढ़ा सागर में गांव वालों ने विक्रांत सिंह की आने की खुशी में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें ग्रामवासियों द्वारा पुष्प हार पहनाकर सिंह का स्वागत किया उक्त कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासीयों द्वारा विक्रांत सिंह से कबीर कुटी भवन के लिए मांग रखी गई। ग्रामीण की मांग को स्वीकार करते हुए विक्रांत सिंह ने जिला पंचायत. निधि से कबीर कुटी भवन के लिए 3 लाख रूपये देने की घोषणा किये। इस दौरान समस्त ग्रामवासीयो का उत्साह अपने चरम पर था । साथ ही सिंह ने ग्राम के प्राथमिक स्कूल का निरिक्षण किया और बच्चो से बात चीत की। साथ ही दौरे के दौरान ग्राम कालेगोंदी में शोकाकुल परिवार स्वर्गीय गुलापी जंघेल के लड़के जगननाथ के परिवार से मिले इसी दौरान ग्राम छीराहीडीह में भाजपा के कार्यकर्ता हमेश यदु के नवजात शिशु को आशीर्वाद देने पहुंचे इस दौरान गंडई के अनिल अग्रवाल जिला भाजपा मंत्री, राकेश ठाकुर जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य,आनंद सिन्हा पूर्व जनपद अध्यक्ष, भीखू हिरवानी जिला किसान मोर्चा सदस्य, लीलाराम साहू मंडल उपाध्यक्ष, राकेश जायसवाल सक्रिय नेता, केशव साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष, प्रिया तिवारी जिला भाजपा मंत्री, उमा चौबे महिला मोर्चा अध्यक्ष, रामावतार साहू भाजप पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष, बबलू श्रीवास, राकेश टंडन, विकी कुर्रे जिला विशेष आमंत्रित सदस्य, अमित मोटवानी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, , भानुप्रताप साहू मंडल किसान मोर्चा मंत्री, फलित राम साहू मुकेश साहू राधू पटेल, सुखरजी निर्मलकर, कृष्णा मानिकपुरी, लिकेश साहू, राकेश यादव भाजपा it cell सोसल मीडिया प्रभारी साथ मे उपस्थित थे पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य साथ ही ग्रामीण जान बैशाखू पटेल, जाएत पटेल सरपंच, ओमकार जंघेल, सुखीराम, लेखन, नारायण, गणेश, उत्तम जंघेल, राजकुमार जीतू राम अनुराम तिहरु , पुष्कंत रूपेंद्र अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्राथमिक शाला भवन चोभर में मैदान के निकट लगा हुआ है ट्रांसफॉर्मर बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है भयंकर घटना।

प्राथमिक शाला भवन चोभर में मैदान के निकट लगा हुआ है ट्रांसफॉर्मर प्राथमिक शाला चोभर में छोटे बच्चे खेलते है ट्रांसफार्मर के समीपबिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है भयंकर घटना साल्हेवारा :–ग्राम पंचायत चोभर में प्राथमिक शाला भवन प्रांगण में बिजली विभाग का ट्रांसफर लगा हुवा […]

You May Like

You cannot copy content of this page