बेलगाम अधिकारियों की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से होगी – जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी

बेलगाम अधिकारियों की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से होगी – जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी

कवर्धा। सूबे के मुखिया एक तरफ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को जन जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जनपद पंचायतों की बैठक में अधिकारियों का ना आना संदेह को जन्म देता है। जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने आरोप लगाया है की यह प्रशासनिक कसावट की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। यहां के पदस्थ अधिकारी ऊंची पहुंच और रौब के चलते आना जरूरी नहीं समझते पिछले दिनों गुरुवार को हुए बैठक में अधिकारियों को उपस्थित ना होना के कारण पंडरिया जनपद सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफे के लिए कलेक्टर को बात पहुंचाई है। जिन एजेंडों में बैठक होनी थी उस विभाग के अधिकारी यह आना जरूरी नहीं समझते,ऐसे में कैसे शासन की योजनाओं को घर तक पहुंचाई जाएगी यह बड़ा सवाल है।
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री का दौरा इन क्षेत्रों में हुआ था और अधिकारियों को स्पष्ट दिशानिर्देश है की जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करना साथी आपसी तालमेल बनाकर जनपद सदस्य को शासन की योजनाओं को बताना जिसके माध्यम से गांव तक सारी चीजें पहुंच सके। जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी समेत कई लिए जनपद सदस्य समूह के सामूहिक इस्तीफा देने की योजना बना रखी है और मुख्यमंत्री को शिकायत करने के लिए रायपुर जाने वाले हैं।