ChhattisgarhKabirdham

राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत, प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ जिला कोरबा का जिला स्तरीय बैठक दिनांक 11 फरवरी 2024 रविवार को गायत्री मंदिर कोरबा में संपन्न

राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत, प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ जिला कोरबा का जिला स्तरीय बैठक दिनांक 11 फरवरी 2024 रविवार को गायत्री मंदिर कोरबा में संपन्न



कवर्धा कुंडा,राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्राम निर्मल कर के मुख्य अतिथि में गरिमा में वातावरण में संपन्न हुआ।इस गरिमा मय बैठक के विशिष्ट अतिथि प्रदेश संरक्षक श्री धूरसाय निर्मलकर, श्री ज्ञान सिंह निर्मलकर, श्री चैतराम  निर्मलकर श्री जनाराम निर्मलकर, श्रीमती कमला बरेठ पार्षद नगर पालिका निगम कोरबा, श्री पुरुषोत्तम बरेठ, श्री मिलाप राम बरेठ जी, श्री कुंज राम निर्मलकर जी, श्री राजेंद्र निर्मलकर, श्री महोदधि निर्मलकर,  पितरेश उजागर जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा, श्री श्रवण निर्मलकर, श्री धूरसाय रजक,सदस्य प्रदेश कार्य समिति, संतोष कर्ष जी, श्री प्रदीप सोन सर्वा जी,थे।  बैठक को पार्षद श्रीमती कमला बरेठ, श्री पुरुषोत्तम बरेठ, श्री चैतराम निर्मलकर श्री धूरसाय निर्मलकर, श्री मिलापराम बरेठ, श्री ज्ञान सिंह निर्मलकर, श्री पित्रेश उजागर, श्री महोदधि निर्मलकर, श्री मनोज कुमार निर्मलकर उपाध्यक्ष जिला कोरबा, श्री समारू राम बरेठ जी, श्री रंजीत निर्मलकर, राष्ट्रीय रजक महासंघ जिला कोरबा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर बी आर निर्मलकर, अपना सुझाव रखते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में रजक  समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिए।सभी वक्ताओं ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पूरे प्रदेश में एक वेनर तले काम करने की बात कही।

राष्ट्रीय रजक महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ बी आर निर्मलकर ने राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ के बैनर पर सभी का स्वागत करते हुए बड़े धूमधाम से संत शिरोमणि गाडगे जयंती मनाने की सभी को अपील किया।राष्ट्रीय रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्राम निर्मलकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज कोई भी समाज संगठन के मजबूती केबिना आगे नहीं बढ़ सकता, अन्य पिछड़ा वर्ग समाज का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि अग्रिम पंक्ति के समझो की अच्छाइयों को ग्रहण करते हुए आपस में भाईचारा आपसी सामंजस्य और एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखने से ही हमारा समाज संगठित होगा समाज के विकास की योजना बनेगी उसे योजना पर सभी काम करेंगे समज निश्चित सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।


उन्होंने राष्ट्रीय रजक महासंघ के बैनर तले जुड़कर समाज को सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करने अपील की।श्री निर्मल करने प्रत्येक जिलों में महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक एवं  साहित्य प्रकोष्ठ के गठन कर समाज के सभी लोगों को जोड़ने की अपील की जिसका सभी ने करताल ध्वनी से स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री राजाराम निर्मलकर जी एवं आभार प्रदर्शन श्री मनोज कुमार निर्मलकर जिला उपाध्यक्ष ने किया। बैठक में महिलाओं पुरुषों युवाओं एवं छात्र-छात्राओं की अपार भीड़ समाज के प्रति उत्साह को प्रदर्शित किया।
उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष डॉक्टर बी आर निर्मल करके माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी ने दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मनोज निर्मलकर, श्री राजाराम निर्मलकर, श्री धूरसाय निर्मलकर, एवं धनीराम कर्ष उनके पूरे समिति का  योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page