ग्राम पंचायत सरईपतेरा में जिला स्तरीय जनचौपाल का आयोजन साथ ही साथजिलाधीश व जिला पुलिस अधीक्षक पहुंचे बैगा आदिवासियों को विभीन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने।


ग्राम पंचायत सरईपतेरा में जिला स्तरीय जनचौपाल का आयोजन साथ ही साथ
जिलाधीश व जिला पुलिस अधीक्षक पहुंचे बैगा आदिवासियों को विभीन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने।
साल्हेवारा / छुईखदान : छुईखदान ब्लाक अंतर्गत साल्हेवारा वनांचल के ग्राम पंचायत सरईपतेरा में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासियों के जनकल्याण के लिये राजनांदगांव जिले के कलेक्टर के निर्देशानुसार जन चौपाल शिविर लगाया गया। जन चौपाल के अंतर्गत समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर विभागीय स्तर पर आवेदन लिए जिसका निराकरण कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अवलोकन करते हुये सबसे पहले शासकीय प्राथमिक शाला समनापुर पंचायत के स्कूल के शिक्षक के लगातर 09 अक्टूबर 2021 से आज दिनांक 8 दिसम्बर 2021 तक स्कूल नही आने को लेकर समनापुर सरपंच ने कलेक्टर को शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के बीईओ सुनील मिश्रा छुईखदान को जवाब तलब करते हुवे पूछा कि आपने अभी तक इसमें क्या कार्यवाही किये डीईओ हेतराम सोम को बुलवाकर तत्काल समनापुर स्कूल में शिक्षण व्यवस्था बहाल करने व नए शिक्षक की व्यवस्था करने कहा व लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षक को तुरन्त सस्पेंड करने को कहा। सरपंच अमर सिंह मेरावी को मंच पर ही बुलाकर दो दिन में शिक्षक की ब्यवस्था करने एवं धनंजय सिंह को निलंबित करने की बात बताए।सरपंच अमर सिंह मेरावी ने बंजारपुर में स्कूल भवन जर्जर होने के चलते दो पाली में स्कुल लगने की बात कही प्राथमिक शाला जर्जर होने की बात कही जिस कलेक्टर साहब ने नया भवन बनाने आश्वासन दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम व बीईओ सुनील मिश्रा ने संयुक्त रूप से शिक्षा विभाग की योजनाओं व शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पढ़बो बढ़बो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ पढ़ा लिखादेव नारी ला लइका के महतारी ला का उदाहरण देते हुये कहा की बिना पढ़ाई सब अधूरे हैं जब तक पढ़ाई नहीं होगी तब तक सब बेकार है चाहे कृषि विभाग हो शिक्षा विभाग हो बच्चे पढ़ेंगे तब समाज का विकास करेंगे नाम रोशन करेंगे चाहे बालक हो या बालिका शासन प्रशासन पढाई करने वाले बच्चों का छात्र दुर्घटना बीमा कर रही है इसी वर्ष से शूरुआत कलेक्टर महोदय के हस्ताक्षर से किया गया है । जिसमें दुर्घटना बीमा मृत्यु हो जाने पर एक लाख रुपये बीस बालिकाओं को दिया गया है तो ये दुर्घटना बीमा योजना किसी भी आपदा पर सरकार द्वारा दी जा रही है।

महिला बाल विकास विभाग से रेनू मेडम को कलेक्टर महोदय ने एनीमिक महिलाये एवं कूपोषित बच्चों की जानकारी देने कहा रेनू मैडम ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि तीन महिलाएं एनीमिक से पीड़ित एवं पांच बच्चे कुपोषण का शिकार हैं सात महिलाओं को गोद भराई का सामान दिया गया। कलेक्टर साहब ने उपस्थित ग्रामवासियों से आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन खुलने की बात पूछी तो उपस्थित सभी महिलाओं ने एक स्वर में प्रतिदिन खुलने की जानकारी दी बच्चों एवं महिलाओं को शासन द्वारा दी जाने वाली सुपोषित भोजन के बारे पूछा सभी ने मिलने की बात कही।

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 ममता राजेश पाल ने जन चौपाल शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जिला पंचायत क्षेत्र में कलेक्टर महोदय ने मनरेगा के तहत 72 लाख की विभिन्न योजनाओं में तालाब गहरीकरण एवं नया तालाब के लिये राशि स्वीकृत शिविर में ही कर दिया है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है ।अपने आप को भाग्यशाली कही कि आप लोगों ने मुझे जिताकर सेवा का मौका दिया है जिससे मैं अभिभूत हूं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चन्द्राकार ने अपने संबोधन में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में संपुर्ण जानकारी विस्तार पुर्वक देते हुये कहा डुडीयाधारा तक मिट्टी सड़क निर्माण 362, तीन लाख लालपुर तालाब गहरीकरण के लिये नौ लाख अठ्ठत्तर हजार नैनह तालाब गहरीकरण नौ लाख अठ्ठत्तर हजार रुपए सेमरा तालाब नौ लाख अठ्ठत्तर हजार ऊपरडीह नया तालाब सत्रह लाख पचपन हजार छूइहा में नया तालाब सोलह लाख बयालीस हजार जना भर्री तालाब गहरीकरण नौ लाख अठ्ठत्तर हजार निजी हितग्राहियों को पशू शेड निर्माण शीतल दास, जनार सिह, झुना लाल, शूमरू, चतुर, राजेश, कमलेश,बाबुलाल, को 45-45 हजार की कलेक्टर महोदय ने स्वीकृति प्रदान की है बकरी शेड निर्माण के लिये 60 हजार की स्वीकृति हुई है ।
पूलिस अधीक्षक महोदय ने कहा की गांव में आते वक्त हमने कहा कि कितना अच्छा गांव है गांव में बड़ा बड़ा तालाब पक्की सड़क खेतों में धान कि कटाई हो गयी है धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों की धान की बिक्री हो रही है अभी अभी जिला पंचायत के सीईओ सर ने शासन की योजनाओं को विस्तार से बताये।जैसे एक मां बच्चे को जन्म देती है और उसके पैदा होते ही माता की जिम्मेदारी उसकी परवरिश की होती है वैसे ही सरकार ये जनदर्शन जनचौपाल का कार्यक्रम कराकर सभी समस्याओं का निराकरण सभी विभागों के द्वारा की जाती रही है पुलिस विभाग चलती है विश्वास विकास और सूरक्षा के उद्देश्य को लेकर जिससे हम अपने आप सुरक्षित महसुस करते है ।पुलिस विभाग द्वारा प्रायमरी के बच्चों को कापी पेन एवं महिलाओं को साल कंबल साड़ी भी वितरण कर रही है ।शिविर में काफी बच्चों ने पूलिस विभाग द्वारा दिये सामाग्रियों को लेकर बहुत खुश हुये है हम उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।
कलेक्टर साहब ने अपने उद्बबोधन में मंच पर आसीन जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल,जिला पंचायत सीईओ लोकेश चन्द्राकर जिले के एस पी साहब डी श्रवण ग्राम पंचायत की सरपंच महोदया वनांचल क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मिडिया के साथियों चन्द्रभूषण यदु दिलीप शुक्ला जी जो हर समय सक्रिय रहते हैं।उन्होंने आगे कहा कि बचपन मे हम किताबो में पढ़ते थे कि गांव ऐसे होते है गांव में तालाब होते है पेड़ होते है सबसे अच्छी बात ये है कि आपके ग्राम बहुत सूंदर है मै और एस पी साहब आ रहे थे
हमें बहुत ही अच्छा लगा वनांचल क्षेत्र की हरी हरी वन लतायें मनमोहक दृश्य ने दिल खुश कर दिया है।सरकार द्वारा धान खरीदी किया जा रहा है भारत में छत्तीसगढ़ सरकार सबसे ज्यादा किमत में धान खरीद रही है हम रात दिन हमारे सारे स्टाफ मेहनत कर ब्यवस्था में लगे हुये है सरकार बारदाना कि कीमत 18 रुपये किसानों को दे रही थी जिसे हमने 25 रूपये कराया है इसके अलावा धान खरीदी धान की ब्यवस्था बहुत जल्दी उठाव लगातार हर संभव प्रयासरत है
आगे कहा दो मुख्य बाते है बच्चों को खूब पढ़ाये वैसे मै भी गांव की सरकारी स्कुल में पढ़ा हूं कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता कोई कलेक्टर बन जाये कोई एस पी बन जाये वो बड़ा नही होता हमने माननीय दलेश्वर साहु डोंगरगढ विधायक के कृषि फार्म देखे है जो लाखो रूपये कमा रहा है ।सरकार इसमें सहयोग कर सकती है सरकारी पैसा बैसाखी में चलने के बराबर है कुछ हद तक मदद मिल सकती है देश आजाद हुये 75 साल हो गये बड़ी दुख की बात है हमारे बच्चे कूपैषित है हमारी मातायें एनीमिक है इसीलिए हमने छुईखदान विकासखंड में अभियान चलाया है अगर बच्चा कमजोर होगा तो देश कमजोर होगा उसकी डेथ हो जायेगी और हमारा देश कमजोर हो जायेगा ।अभी भी कोरोना काल चल रहा है हमें अपने दोनों डोज लगवाना चाहिये अभी तक 18 लाख लोंगो ने टीका लगवा चुके है और एक भी आदमी को कुछ भी नही हुआ है हमने भी दोनो डोज लगवा चुके है कोरोना छिपा हुआ दुश्मन है नया वेरिएंट आने की संभावना बलवती है ।हमने जब पहले बार आया तो आपने एम बी बी एस डांक्टर की मांग की हमने वो भी पुरा कर दिया राजनांदगांव जिले के छुईखदान विकासखंड में पटवारी के सभी पद भर दिये है कही भी खाली नही है यह जन चौपाल कार्यक्रम हर सप्ताह वनांचल में लगते रहगें विशेष पिछड़ी जन जातियों के जीवन में बदलाव करने की मुहिम सरकार द्वारा चलाई जा रही है ।
वनांचल साल्हेवारा का इतिहास साक्षी है की आज तक इस धरती पर इतने कम समय पर इतने बड़े शिविरों का आयोजन शायद कभी नही हुवा।ऐसे आयोजनों को लेकर वनांचल के लोग गदगद है कि इन 20 ,25 दिनों में सम्पूर्ण विभागों की उपस्थिति के साथ 3 बड़े शिविर आयोजित हो गए पहला समुन्दपानी में दूसरा शिविर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बगारझोला में व आज तीसरा ग्राम पंचायत सरईपतेरा में। बहुत सी सौगाते मिली,हर विभाग द्वारा बहुत सी समस्याओं का निराकरण किया गया।सबसे ज्यादा आवेदन शिविर में फारेस्ट विभाग में 28 जनपद में 27 प्राप्त हुवे।कुल 95 आवेदन प्राप्त हुवे अधिकतर का निराकरण शिविर स्थल में ही कर दिया गया।वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीएस जंघेल ने बताया कि पूरे के पूरे आवेदन वनभूमि पट्टा की मांग के थे जिस पर कोई योजना न होने के चलते निरस्त कर दिया गया।।
हमारे वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के दिलीप शुक्ला ने किन्हीं परिस्थितिजन्य कारणों से कोरोना का पहला डोज नहीं लगा पाये थे उन्हेें भी कलेक्टर साहब अपने सामने मनीष बघेल के साथ शिविर में ही कोरोना का वेक्सिनेशन कराया गया। उन्हें वैक्सीन का पहला डोज इस शिविर में लगा।
पी एच ई के पांडे साहब को बैताल रानी घाटी में बोर करवाने हेतु आदेशित किये व कहा कि पर्यटन स्थल है आप अतिशीघ्र बोर करवा दे।सरई पतेरा के धुरसिंग मेरावी ने लालपुर से मेन रोड तीन किलोमीटर की दूरी तक वनविभाग के सड़क निर्माण का मांग किये जिसे कलेक्टर महोदय ने साल्हेवारा वन परिक्षेत्र अधिकारी डी एस जंघेल को जल्द बनाने कहा शिविर में सरईपतेरा के कलाकारों द्वारा बैगा गीत पारम्परिक गीत संगीत से सराबोर कराते रहे ।मंच का सफल संचालन छुईखदान ब्लाक समन्वयक सुजीत सिंह चौहान के द्वारा सफल संचालन किया गया ।