तीन किसान विरोधी बिल वापसी को जिला किसान संघ ने खुशियां मनाई

तीन किसान विरोधी बिल वापसी को जिला किसान संघ ने खुशियां मनाई

खैरागढ़-छुईखदान। तीन किसान विरोधी बिल वापसी को जिला किसान संघ ने खुशियां मनाई।सेलिब्रेट करते हुए इतवारी बाजार, अम्बेडकर चौक खैरागढ़ बस स्टैंड, धिमरीन कुवां और जयस्तभ चौक छुईखदान में पटाखे फोड़ते हुए अपने विजय को शेयर किया। जिला किसान संघ अध्यक्ष सुदेश टीकम, सभापति विप्लव साहू, उमेश वर्मा, कांग्रेस से श्रीमती नसीमा नासिर मेमन, डॉ किरण झा, साधना अग्रवाल, कृपात सिंह, राजेश वर्मा , एड विक्रम यदु, एड शत्रुहन वर्मा, प्रह्लाद वर्मा, वीरेंद्र ऊके, शिवनंदन दासहरिया, प्रेमलाल यादव, शिवेंद्र वर्मा, अंकलु मंडाले, जावेद मांडले, लखन साहू, शेखू बर्मा, रमाकांत बंजारे आदि दो दर्जन से अधिक साथी मौजूद थे।

पत्रकारों को अपनी बात करते हुए सुदेश तिकम ने कहा कि यह किसानों की जीत है, आम नागरिकों की जीत है. लेकिन अभी भी न्यूनतम समर्थन मुल्य गारंटी कानून लाना बाकी है. हालांकि यह घोषणा चुनावी समर से प्रेरित है, भाजपा इसका लाभ लेना चाहती है. विप्लव साहू ने कहा कि आजाद भारत मे पहली बार किसानों के ऐतिहासिक और अथक प्रयास से यह जीत हुई है. पीएम द्वारा देश से माफी मांगी है लेकिन कई सौ किसानों के मृत्यु पर माफी और शहादत का दर्जा देना जरूरी है. बहरहाल जिले के सभी किसान और आंदोलन में सहभागी साथियों को बधाई और धन्यवाद।