केंद्र सरकार द्वारा लगातार ट्रेनों के परिचालन बंद किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा ने आज प्रेस वार्तालाप किया – होरी राम साहू


केंद्र सरकार द्वारा लगातार ट्रेनों के परिचालन बंद किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा ने आज प्रेस वार्तालाप किया – होरी राम साहू
कवर्धा // 9 सितंबर 2023 / जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम एवं कवर्धा विधानसभा प्रेस वार्तालाप प्रभारी श्री रूपेश दुबे जी द्वारा आज केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेल सुविधा को समाप्त करने का साजिश रच रही है l वर्षों से भारतीय रेल आम जनता का भरोसेमंद रास्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था l जिसे मोदी सरकार ने रेलवे की विश्वसनियता को खत्म करते हुए निजी हाथों में बेचने का षड्यंत्र कर रही है l और आए दिन ट्रेनों की परिचालन को निरस्त कर रही है l वर्तमान में 24 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है l जिससे छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को सुविधा से वँचित होना पड़ रहा है l इस प्रकरण को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय दीपक बैज, कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहम्मद अकबर जी ने गंभीरता से लेते हुए राज्य के आम जनता की इस लड़ाई को चरणबद्ध रूप से आंदोलन के माध्यम से लड़ने का निर्णय लिया है l
प्रेस वार्तालाप में मुख्य रूप से उपस्थित – रुपेश दुबे प्रेस वार्तालाप प्रभारी कवर्धा विधानसभा , होरी राम साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम, कन्हैया अग्रवाल क्रेडा सदस्य छत्तीसगढ़ शासन, पीतांबर वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोडला, मोहित माहेश्वरी अध्यक्ष शहर कांग्रेस, सितेश चंद्रवंशी NSUI जिलाध्यक्ष कवर्धा, श्रीमती गंगोत्री योगी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कवर्धा,राजकुमार तिवारी, चोवा राम साहू, ईश्वर शरण वैष्णव, श्रीमती तारिणी ठाकुर, श्रीमती रोशनी मरावी, गणेश नाथ योगी,अगम दास,भोलाराम चंद्रवंशी, प्रवीण मेश्राम, गोरेलाल चंद्रवंशी, मणिकांत त्रिपाठी, विनोद चंद्रवंशी, रामप्रसाद चंद्रवंशी, अजहर खान, क्लेश चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी, अमित वर्मा,दयाराम पाटिल, राजेंद्र नाथ, बृजेश कौशिक, गंगाधर धुर्वे एवं कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे l