जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शैलेंद्र कुमार मंडल ने लोहारा क्षेत्र का दौरा कर सीएचसी का किया निरीक्षण

कोविड, मौसमी बीमारोयों की तैयारियों, दवा की उपलब्धता,संसाधनों व मानव संसाधनों की उपलब्धता की ली तैयारी।
कवर्धा। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा द्वारा आज सीएचसी लोहारा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संसाधनों व स्टाफ की जानकारी ली एवं इसके लिए आवश्यक स्टीमेट बनाकर प्रस्तूत करने बोला है। लोहार बीएमओ डॉ संजय खरसन द्वारा पीडियाट्रिक वार्ड के लिए 5 बेड की आवश्यकता, 30 ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए पाइपलाइन, ऊपर के हॉल के लिए रैम्प ,लैट-बाथ,10 बिस्तर आइसोलेट वार्ड की व्यवस्था व ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए आवश्यक डिमांड बताई गई। इन कार्यों की सहमति देकर कलेक्टर श्री शर्मा ने डिमांड लेटर, स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मौसमी बीमारियों के अलर्ट रहने व त्वरित सेवा देने के लिए कहा है।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल भी मौजूद थे। उन्होंने सीएचसी के स्टाफ की बैठक लेकर स्वास्थ्यगत कार्यों की प्रगति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने गम्भीर प्रकरणों के तत्काल ब्लड शुगर , हीमोग्लोबिन, मलेरिया जैसे जांच के लिए रैपिड डायग्नोस्टिक रैपिड टेस्ट किट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उड़िया कला और रनवीरपुर में रिपोर्टिंग हाइपर टेंशन वडायबिटिक में डिफरेंसेज जल्द फूल फील करने के निर्देश दिए।