ChhattisgarhKabirdham

पी.एम जनमन योजना अंतर्गत आवासो का जनपद सी.ई.ओ ने किया निरिक्षण

पी.एम जनमन योजना अंतर्गत आवासो का जनपद सी ई ओ ने किया निरिक्षण

AP न्यूज़ पंडरिया —मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तरुण कुमार बघेल द्वारा सोमवार को ग्राम कांदावानी दमगढ़ लोखान मे बन रहे पी एम जनमन आवास का निरिक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियो से कहा की यह आपका आवास है, इसलिए जैसे जैसे किश्त प्राप्त हो रही है उसके अनुसार ही गुणवत्तायुक्त मकान तैयार करवाए।निरिक्षण के दौरान ग्राम कांदावानी के हितग्राही मांजीराम ने बताया की पी एम आवास मिलने पर मै बहुत खुश हु और आवास को जल्द से जल्द पूरा कर लूंगा।मानियारों बाई का कहना है की इस आवास के निर्माण मे प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ग्राम पंचायत के माध्यम से कारीगर की उपलब्धता शासन निर्देशानुसार ले आउट समय पर डलना आवास निर्माण सामग्री कम दाम एवं बेहतर गुणवत्ता की समय पर उपलब्धता, प्रतिदिन ग्राम पंचायत  जनपद की टीम का निरिक्षण मार्गदर्शन रहा।


  जनपद सी इ ओ श्री बघेल जी के द्वारा सतत रूप से पी एम जनमन आवासो का निरिक्षण कर रहे है। जनपद पंचायत पंडरिया अन्तर्गत30 में से 22 ग्राम पंचायतो के 1297 हितग्राहियो के खाते मे प्रथम किश्त की 40000 हजार रूपये जारी की जा चुकी है।जिनमे से 85 आवास का प्लिंथ स्तर का कार्य पूर्ण हो चुका है निरिक्षण के दौरान विकासखंड समन्वयक दीपेश चंद्राकर सरपंच सचिव एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page