लोहारा ब्लॉक के सिंघनपूरी जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम बोटेसुर गाँव में फर्जी क्लीनिक संचालन करने वाली झोलाछाप डॉक्टर तिहारी साहू के क्लीनिक को जिला प्रशासन की टीम ने सील की

कबीरधाम जिले में लगातार प्रशासन को बिना योग्यता के इलाज करने वाले फर्जी डॉक्टरों की शिकायत मिल रही थी, जिस पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि, अपने-अपने क्षेत्रों में बीएमओ के माध्यम से झोलाछाप डॉक्टरों की फर्जी क्लीनिक संचालन करने वालों की सूची तैयार कर उन पर कार्यवाही की जाए, जिस पर वर्तमान में लोहारा ब्लॉक के सिंघनपूरी जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम बोटेसुर गाँव में ऐसी ही फर्जी क्लीनिक संचालन करने की खबर प्रशासन को मिली, जिसकी जांच के लिए कवर्धा एसडीएम विनय सोनी अपनी टीम के साथ उस क्लीनिक में दबिश दी, जांच के दौरान पाया गया कि डॉक्टर तिहारी साहू दसवीं पढ़ा है, जो फर्जी रूप से क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर रहा है, फर्जी डॉक्टर द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की भी इलाज की जा रहा था, साथ ही कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों का भ्रम फैलाया जा रहा था, झोलाछाप डॉक्टर तिहारी साहू के क्लीनिक को जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है, वही क्लीनिक में मौजूद दवाई और मेडिकल सामग्री को जब्त कर लिया, और उच्च अधिकारी को निर्देशित कर फर्जी डॉक्टर तिहारी साहू के खिलाफ अपराध दर्ज करने कहा गया है।