पोलमी -: भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है , जनजाति कार्य क्रम जिसके तहत प्रतिदिन विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा ) आवासीय विद्यालय पोलमी मे किया जा रहा है कार्यक्रम जिसमे भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 20/11 /2024 दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ की व्यंजन जैसे कोदो कुटकी की खीर ,ठेठरी खुर्मी व चीला रोटी बनाने की आयोजन प्रत्येक छात्रवास स्तर पर करना सुनिश्चित की गई थी । जिसके तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय पोलमी के द्वारा छत्तीसगढ़ की व्यंजन जैसे कोदो की खीर बनाई गई ,बच्चों के द्वारा ठेठरी खुर्मी व चीला रोटी बनाई गई , 21/11/ 2024 दिन गुरूवार को बच्चों के द्वारा हास्यप्रद , शिक्षाप्रद , तथा आदिवासी क्रांतिकारी पर नाटक किया गया । जिसमे विद्यालय के सभी शिक्षक , शिक्षिका , प्राचार्य अधिक्षक , अधीक्षिका रहे उपस्थित तथा बड़े ही आनन्द से किया गया कार्यक्रम ।