कारखाना प्रबंधक एवं कर्मचारियों के बीच नाराजगी, कर्मचारी संघ ने सौपा दूसरा अल्टीमेटम, एक हफ्ते का समय,इन अवधि में मांग पूरी नहीं हुई तो 24 घंटे के अंदर भोरमदेव शक्कर कारखाने के अंदर करेंगे टूल डाउन हड़ताल।
कवर्धा। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में कार्यरत सभी कर्मचारी एवम प्रबंध के बीच नाराजकी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। कारखाना में कार्यरत समस्त कर्मचारीय एवम् समस्त इंजीनियर , अपनी मांगों को लेकर दूसरा अल्टीमेटम प्रबंधक से समक्ष रखा है,अगर इनकी मांगों पर जल्द से जल्द फैसला नहीं लिया गया तो, कारखाने के अंदर टूल डाउन की तैयारी चल रही है।
आपको बता दे भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मजदुर कल्याण संघ ने बीते कुछ दिनों पहले अल्टीमेटम प्रबंधक के समक्ष रखी,।जिसमे 15 दिनों की समय सीमा तय किया गया था।लेकिन इनकी उक्त मांगों को नजर अंदाज कर दिया गया था।
अपनी मांगो को लेकर समस्त कर्मचारी, इंजीनियर ने नियमानुसार दूसरा अल्टीमेटम दिया गया । यदि इस बार 7 दिवस के अंदर इनकी मांगों को उचित फैसला नहीं लिया गया तो,24 घंटे के बाद पूरी कारखाने की टूल डाउन हड़ताल करेंगी।
क्या है ,इनकी 4 प्रमुख मांगे……….
1. भोरमदेव शक्कर कारखाना में 2014में श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं एवम मांगों पर प्रबंधक और यूनियन के बीच सहमति बनाकर प्रस्ताव पारित किया गया था,की रिक्त पदों की भर्ती को जायेगी,परंतु प्रबन्धक की लापरवाही के चलते आज पर्यंत हम श्रमिक हित में कार्य नहीं किया गया।
2. कारखाना के समस्त कार्यरत ठेका श्रमिको के शैक्षणिक योग्यता एवम वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किया जावे एवम नियुक्ति पत्र नहीं देने पर कार्यरत समस्त ठेका श्रमिको को सेंग्सन पद के अनुरूप वेतन निर्धारित की जावे।
3. कारखाने के कार्यरत श्रमिक जिनका 10 वर्ष कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हे फिक्स वेतन कर वेतन बढ़ोत्तरी कर दी जाए।
4. कारखाना अधिनियम के धारा 59(1) में स्पष्ट प्रावधान है की ओवर टाइम के संदर्भ में Ordinary rates of wages in twice दोगुना देना होगा,जिसमे साप्ताहिक, शासकीय, अन्य अवकाश एवं अतिरिक्त कार्य शामिल हैं।
पंडरिया : पीड़ित को शादी का प्रलोभन देकर करता रहा दुष्कर्म फरार आरोपी चढ़ा पंडरिया पुलिस के हत्थे
Sat Sep 18 , 2021