नहीं सुधर रहे जर्जर सड़क फिर आंदोलन की तैयारी में जोगी कांग्रेस

नहीं सुधर रहे जर्जर सड़क फिर आंदोलन की तैयारी में जोगी कांग्रेस
AP न्यूज पंडरिया
आंगनबाड़ी के पास बच्चों के पहुंच में लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग -अश्वनी यदु
कवर्धा जिला के जर्जर सड़क सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा, कई आंदोलन कई प्रर्दशन हर विभाग के सामने प्रर्दशन के बाद भी सड़कों की हालात और बिगड़ते ही जा रही है कवर्धा जिला के दोनों विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालात लगातार खराब होते जा रही है प्रधानमंत्री सड़क हो चाहे PWD के सड़कें हो चाहे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क हो सभी अपनी अंतिम सांसे गिन रही है।
जर्जर सड़कों को लेकर एक बार फिर से जनता कांग्रेस छ.ग.जे के द्वारा पंडरिया ब्लॉक के निंगापुर ग्राम में किया जा रहा है जनपद सदस्य पंडरिया एवं सभापति अश्वनी यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा की प्रदेश सरकार जनता के मुख्य मुद्दों को लेकर कभी गंभीर नहीं दिखती सरकार में बैठे लोग अधिकारी कर्मचारी बोरे बासी के साथ तो खूब फोटो डालते हैं मेरा उन सबसे अनुरोध है कभी सड़क किनारे बैठकर गड्ढों संग सेल्फी पोस्ट करें जर्जर हो चुके स्कूल बिलिंग संग फोटो पोस्ट करें बिना डॉक्टर संग संचालित हॉस्पिटल में फोटो खींच कर सेल्फी डालें ताकी सरकार तत्काल एक्शन ले सके जनता कांग्रेस जोगी के द्वारा लगातार समस्याओं को अवगत कराने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लगातार बिजली स्वास्थ्य सड़क के बारे में जनता कांग्रेस जोगी के द्वारा आवाज उठाया जा रहा है जनता के हित से जुड़े हर समस्या को जोगी काग्रेस पुरी मुखरता के साथ उठा रहा है फिर भी सरकार हमारी आवाज़ नहीं सुन पा रही है शायद सरकार इन गंभीर विषय से ज्यादा नरवा गरूवा घुरवा बारी को महत्व दे रही है, पुरी सरकारी अमला इस तैयारी में पूरा सप्ताह लगा दिया की कैसे बोरे बासी खाते फोटो खींचना है छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर जो प्रति दिन बोरे बासी का सेवन करते हैं उनके पास तो कोई नहीं गया की उनकी क्या समस्या है कैसे ओ जीवन यापन करते है।
बिना हॉस्पिटल के बिना स्कूल भवन के बिना सड़क के बोरे बासी खाने वाले मजदूर किसान कैसे जीवन यापन करते हैं, आज सड़कों में बने गड्ढे के कारण कई गरीब किसान मजदूर अपाहिज हो गए कइयों ने जान गंवा दी यह बताना लाजमी है मई का महीना शुरु हो रहा है शुरुआती समय में सड़क की बुरा हाल है अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि। आने वाले बरसात में क्या हाल होगा इसी समस्याओं का समाधान करने के लिए आंदोलन बार-बार करना पड़ रहा है ताकी क्षेत्रीय प्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन को ध्यान आकर्षित किया जा सके आगे अश्वनी यदु ने कहा की 5 मई को एक बार फिर से जनता कांग्रेस जोगी के द्वारा प्राण खैरा से लेकर बसनी कोलेगांव से भगतपुर मार्ग के लिए 5 तारीख 2:00 बजे निंगापुर में जर्जर सड़क के लिए आंदोलन किया जाएगा ।
एवम निंगापुर आंगनबाड़ी केंद्र के पास ट्रांसफार्मर लगा है जो इतना नीचे है की कोई भी बच्चा कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है उक्त स्थान खेल का मैदान है जिसके कारण छोटे छोटे बच्चे यहां खेलते रहते हैं जिसके कारण दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है जिसको हटाने के लिऐ भी मांग रखी जायेगी उक्त कार्यक्रम में ग्रामवाशीयों के साथ जोगी काग्रेस कार्यकर्ता मिलकर आंदोलन करेंगे