BilaspurChhattisgarh

स्ट्रीट लाइटें बंद, रात में चलना हुआ मुश्किल

स्ट्रीट लाइटें बंद, रात में चलना हुआ मुश्किल

मुंगेली(AP न्यूज)। बिलासपुर- जबलपुर नेशनल हाईवे में स्ट्रीट लाइटें बंद है। इसके कारण सात किलोमीटर मार्ग में अंधेरा छाया रहता है। इसके कारण कलेक्टोरेट परिसर से जरहगांव तक रात में आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। कलेक्टर परिसर के सामने, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत , ग्राम पंचायत करही, ग्राम पंचयात गिघा, ,लिम्हा, छतौना, दशरंगपुर के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने अधिकारियों से इस दिशा में समुचित पहल करने की गुहार लगाई है।


मुंगेली बिलासपुर नेशनल हाईवे की हालत बेहद खराब है। स्ट्रीट लाइटें बंद होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते सड़क हादसे की आशंका बनी रहती है। आने-जाने वाले लोग सड़क के बीचों-बीच लगी स्ट्रीट लाइट को शुरू करने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं इसके बाद सुनवाई नहीं हुई। इस मार्ग में से अधिकारी कर्मचारी आना जाना करते हैं इसके बाद भी स्ट्रीट लाइटें नहीं जलने को गंभीरता से नहीं लेते हैं। सड़क में घना अंधेरा छाया रहता है जबकि आसपास गांव होने के कारण उनकी मवेशी यहां वहां विचरण करते हैं और कई स्थान में बैठे रहते हैं इसके कारण आए दिन दुर्घटना आम बात है। गांधीनगर के पास रात के समय मवेशियों की जमावड़ा लगा रहता है।

इसके कारण इस मार्ग में वाहन चलना भी मुश्किल होता है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को इन सबके कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर अंधेरा होने के चलते कार चालकों की हेड लाइट सामने से आने वाले वाहन चालकों को परेशान करती है तथा उनकी आंखों में सीधी रोशनी पड़ने से एक पल के लिए कुछ भी दिखाई नहीं देता है, जो कि सड़क हादसे के पीछे मुख्य कारण बनते जा रहा है। हालांकि शहर की सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट को मेंटेनस करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है मुख्य मार्ग के किनारे रहने आसपास के लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण रात के समय इस मार्ग पर घना अंधेरा छाया होता है और यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, दुर्घटनाएं होती है।
क्या कहते हैं स्थाानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण
ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष यादव ने बताया स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती है। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। समय रहते ठीक करा देना चाहिए। रात में लोगों को हो रही परेशानी को दूर करना चाहिए। इस संबंध में स्थानीय निवासी बराती साहू ने बताया कि इस मार्ग पर मवेशियों के जमावड़े से दुर्घटनाएं होती हैं। हादसा होने की आशंका सदैव रहता है। स्ट्रीट लाइटों को प्राथमिकता से जलाना का प्रयास करना चाहिए जिससे लोगों को हो रही असुविधा दूर हो। इस संबंधक ट्रक चालक प्रमोद ने बताया कि इस मार्ग में स्ट्रीट लाइटें बंद होने से अंधेरा छाया रहता है किसी अप्रिय घटना होने का डर भी लगा रहता है। जिला प्रशासन को चाहिए कि स्ट्रीट लाइट को लेकर एक टीम बनाई जानी चाहिए तकि मुख्य सड़कों की लाईट का सर्वे कर पता लगाए उसके बाद समय रहते रिपेयर कर देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page