कवर्धा :- धौराबंद निवासी डायमंड सिवारे स्कूल गया स्कूल जाने के बाद छुट्टी होने पर घर वापस नहीं आया।


कवर्धा धौराबंद : दिनांक 10.08.2023 को धौराबंद निवासी डायमंड सिवारे पिता रामावतार सिवारे स्कूल गया था स्कूल जाने के बाद छुट्टी होने पर घर वापस नहीं आया। घर वापस नहीं आने पर आस पास के लोगो से पूछताछ किया। और उनके दोस्तो और परिवार वाले से भी फोन के माध्यम से पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। डायमंड सिवारे का पता नही चलने पर पिपरिया पुलिस थाने में गुम हो जाने की शिकायत दर्ज 11.08.2023 को कराई। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस खोजबीन में जुट गए लेकिन अभी तक पता नहीं चला है। आज डायमंड को गुम हुए 4 दिन हो रहा है। उनके परिवार वाले बहुत ही परेशान है। की अभी तक कुछ पता नहीं चला है।कहा होगा कहा गया होगा चिंता जता रहे है। परिजन अपने पुत्र को जल्द से जल्द खोजने के लिए पुलिस विभाग से निवेदन कर रहे है । पुलिस भी अपने काम में जुटी हुई है। डायमंड का पता लगाने में। परिजन् लोगो से निवेदन कर रहे है की अगर किसी भी को डायमंड सिवारे का पता चलने पर पुलिस थाने में खबर करे। या डायमंड का बड़ा भाई को मोबाइल नंबर से खबर करे। 7974527930
