Chhattisgarh

अख़बार वितरण कर अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी बने धीरेन्द्र कुमार वर्मा

AP NEWS : अखबार वितरण कर अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी बने ऐसे शख्स के बारे में आज हम आपको बताते हैं। जिनका नाम है धीरेंद्र वर्मा ग्राम मर्रा पाटन निवासी, ये कठिन आसनों में बद्ध पद्मासन,ओंकारआसन मत्स्येंद्रासन,कुक्कुटासन,गर्भासन,शीर्षासन,वकासन,मयुरासन और वृषकासन इत्यादि सहित इतनी सरलता से करते हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं। इतना ही नहीं 23 वर्षीय वर्मा निःस्वार्थ भाव से लोगों को निःशुल्क योग भी सीखा रहे हैं । इनके योग गुरु तुला राम वर्मा और लालाराम वर्मा है। जो निःशुल्क योग कक्षाएं चलाते हैं जिनके सानिध्य में ग्यारह वर्ष की उम्र से योग सिखाना आरंभ किया , लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो कई सालों से लोगों में निस्वार्थ भाव से योग की अलग जगाने के साथ लोगों को रोग मुक्त कर के सकारात्मक सोच भी दें रहे हैं। अबतक दो हजार से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दे चुके है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम बात कर रहे हैं धीरेन्द्र वर्मा जो एमए योग प्राकृतिक चिकित्सा में अध्ययन रत है। जिन्होंने ने निरंतर पथ पर कठिन परिश्रम कर इस मुकाम तक पहुंचे। आसपास के गांवों में और स्कूलों सहित प्रशिक्षण देने के कारण गांव तथा आसपास के लोग इन्हें अंतरराष्ट्रीय योग चैम्पियन के नाम से पुकारते हैं।

दो सौ से अधिक योग शिविरों में कठिन आसनों का योग प्रदर्शन फ़रवरी 2023 श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के उपस्थिति में योग प्रर्दशन भी कर चुके हैं।

उपलब्धि/सम्मान – कांस्य पदक तृतीय राष्‍ट्रीय योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप इन्दौर मध्य प्रदेश दिसंबर 2017,
कांस्य पदक प्रथम साउथ एशियन योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप काठमाण्डू ( नेपाल) मई 2017
रजत पदक चतुर्थ – अंतर्राष्ट्रीय योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप बुल्गारिया (यूरोप) जून 2019
विशेष उपलब्धियां किसान के बेटा का।

छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अब तक चार बार सम्मानित कर चुके हैं।साथ ही आये दिन विविध कार्यक्रमों में सम्मानित होते रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page