DGP साहब के आदेश का बना रखा है थाना प्रभारी ने मजाक ।


:―थाना खैरागढ़ के सांठ गांठ के चलते किस तरह बेखोफ फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार।
खैरागढ़। खैरागढ़ थाना के सरंक्षण में शराब तस्कर कर रहे रोजाना सरेआम अवैध शराब तस्करी एवं बिक्री। जिसकी वीडियो 19 जनवरी 2021 को किसी नशेड़ियों ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दी जो अब मीडिया के पास पहुंच गई है।
उक्त शराब दुकान राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ नगर के देसी शराब दुकान का है जहां पर पूर्व में अवैध शराब तस्करी करते 700 पेटी में गिरफ्तार किया हुआ युवक अब पुनः उक्त थाना के सरंक्षण पाकर खुलेआम लगझरी कार से शराब दुकान से बेखोफ शराब निकाकर डंप करते हुए असलील गाली गलौज करते नजर आ रहा है। अब देखना ये हैं कि छत्तीशगढ़ पुलिस के मुखिया जिस तरह से आम जनता को आश्वाशन देते फिरते हैं कि यदि किसी थाना क्षेत्र में ऐसी कृत्य सबूत के साथ पाई जाती है तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी एव संलिप्त अधिकारी तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा। देखते हैं साहब अब इन पर क्या कार्यवाही करते हैं।
नितिन भांडेकर खैरागढ़- 9589050550


