बोडला वन क्षेत्र में इमारती एवं कीमती वृक्षों की अवैध कटाई विभाग मौन ।
वनोपज जाँच नाका बोड़ला से महज 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में कटाई।
विकाश सोनी जिला ब्यूरो कवर्धा
बोड़ला – वनों की अवैध कटाई कोई नई बात नही है मगर कटाई कर विभाग के नाक के नीचे से ही प्रतिदिन भारी मात्रा में लकड़ी को सायकल और पैदल पार किया जा रहा है और विभाग में कार्यरत अधिकारी गहरी नींद में है। हरे भरे वृक्षों की कटाई पर विभाग द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा है अधिकारी को जानकारी होने के बाद भी कोई हलचल नहीं, मतलब साफ है कि अवैध कटाई वन विभाग के ही संरक्षण में वनांचल में देखने को मिल रहा है आस पास के लोगों के द्वारा सायकलमें कच्ची कच्ची लकड़ियों को अवैध रूप से काटकर अधिकारी के नाक के नीचे से ले जा रहे है। एक तरफ सरकार के द्वारा वृक्षारोपण एवं वन संरक्षण के लिए लाखों रुपए विभाग को जारी करतें है तो दूसरी तरफ कार्यरत रेंजर और डिप्टी रेंजर ही अवैध कटाई पर अंकुश नही लगा पा रहे है। क्षेत्र के हिसाब से एक एक डिप्टी रेंजर के नीचे 10 से 15 बिट गॉर्ड रहते है उसके बाद भी कोई वैधानिक कार्यवाही नजर नही आना विभागीय संरक्षण को दर्शाता है.